scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना नियम तोड़ने वाली सिंगर को मिल गई इस देश में एंट्री, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

रीटा ओरा
  • 1/5

ब्रिटेन की मशहूर सिंगर और सॉन्ग राइटर रीटा ओरा को ऑस्ट्रेलिया के लोगों का जबरदस्त गुस्सा झेलना पड़ रहा है. दरअसल लगभग 39 हजार ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स और ट्रेड में अपने आपको रजिस्टर कराया है और कहा है कि वे दूसरे देशों से निकल वापस अपने देश ऑस्ट्रेलिया आना चाहते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कोरोना कानून काफी सख्त हैं और कोरोना गाइडलाइन्स के चलते यहां हर हफ्ते सिर्फ 4250 लोग आ सकते हैं.

रीटा ओरा
  • 2/5

रीटा सिडनी होटल में दो हफ्तों के लिए क्वरानटीन होंगी. वे यहां ऑस्ट्रेलिया के एक शो द वॉइस में कोच की भूमिका निभा रही हैं. पॉप स्टार को मिल रही प्राथमिकता के चलते ना केवल ऑस्ट्रेलिया के लोग बल्कि राजनीतिक माहौल भी गर्म है. सांसद एमएस केनेली ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सेलेब्रिटी होने के चलते रीटा को फायदा पहुंचाया जा रहा है. 

रीटा ओरा
  • 3/5

केनेली ने कहा कि ये एक और उदाहरण है जो साफ करता है कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन कैसे ऑस्ट्रेलिया के लोगों को पीछे छोड़ रहे हैं. अब भी 40 हजार ऑस्ट्रेलिया के लोग बाहर फंसे हुए हैं. इस मामले में सोशल मीडिया पर भी काफी तीखे रिस्पॉन्स आए हैं. कई लोगों का कहना था कि सरकार आम लोगों और सेलेब्रिटीज के बीच भेदभाव कर रही है.

Advertisement
रीटा ओरा
  • 4/5

रीटा ओरा से पहले हॉलीवुज एक्टर मैट डेमन और मॉडल मिरांडा केर को ऑस्ट्रेलिया में प्राइवेट तरीके से आइसोलेट होने की परमिशन मिल गई थी. ये दोनों सेलेब्स ऑस्ट्रेलिया के होटल के बेहद सख्त क्वारनटीन से बचना चाहते थे. इस घटना पर भी ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. 

रीटा ओरा
  • 5/5

रीटा ओरा इससे पहले भी विवादों में आई थीं जब उन्होंने कोरोना काल में अपना बर्थ डे मनाने के लिए एक रेस्टोरेंट को 5000 पाउंड्स दिए थे.  पिछले साल 28 नवंबर को हुई इस पार्टी को 17 लोगों ने अटेंड किया था. इस लॉकडाउन ब्रेकिंग पार्टी के चर्चा में आने के बाद रीटा को काफी ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने लोगों से इस पार्टी के लिए दो बार माफी भी मांगी थी. 

Advertisement
Advertisement