scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गूगल पर ढूंढी 'सबसे खतरनाक जगह', वहां घूमने पहुंचा तो हुआ ऐसा हाल

man stuck in most dangerous city
  • 1/8

Britain student stuck in Kabul: कुछ अलग करने की चाहत में कई बार लोगों को मुसीबतों का सामना भी करन पड़ता है. ऐसा ही कुछ ब्रिटेन(Britain) के एक स्टूडेंट के साथ हुआ है. 24 साल के माइल्स रुटलेज ने गूगल पर टाइप किया था कि पर्यटकों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक शहर कौन से हैं और इसके बाद माइल्स अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए निकल पड़ा था लेकिन उसे कोई अंदाजा नहीं था कि उसे वहां तालिबान (Taliban) का सामना करना पड़ेगा.(फोटो क्रेडिट: Miles Routledge फेसबुक)

man stuck in most dangerous city
  • 2/8

अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से ही माइल्स काबुल में फंस कर रह गया था. उसने कई बार यहां से निकलने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो पाया था और वो एक यूएन सेफहाउस में छिपा हुआ था. लेकिन अब उसे सुरक्षित काबुल से निकाल लिया गया है. माइल्स अपनी इस यात्रा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विच पर भी शेयर कर रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

man stuck in most dangerous city
  • 3/8

माइल्स काबुल में कुछ हफ्ते बिताने की सोच कर आया था लेकिन तालिबान की ताजपोशी के बाद उसे अपना इरादा बदलना पड़ा और उसे अफगानिस्तान से बाहर निकलने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. बर्मिंघम शहर में फिजिक्स के स्टूडेंट माइल्स ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट के सहारे आपबीती साझा की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो आर्मी गियर में नजर आ रहा है. (फोटो क्रेडिट: Miles Routledge फेसबुक)

Advertisement
man stuck in most dangerous city
  • 4/8

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- मैं 100 और लोगों के साथ सुरक्षित निकाल लिया गया हूं. तालिबान ने हमें एयरपोर्ट से जाने दिया. हम कई तालिबानी लोगों से भी मिले. कुछ लोगों ने सेल्फी भी ली. हम अब एक सेफ हाउस में है और हम सभी हाइड्रेटेड हैं और कुछ घंटे सोने के लिए जा रहे हैं. मैं इससे पहले एक गंदी सड़क पर भी सोया था लेकिन शुक्र है कि मैं सही सलामत हूं.(फोटो क्रेडिट: Miles Routledge फेसबुक)

man stuck in most dangerous city
  • 5/8

इससे पहले रविवार को माइल्स ने अपने ऑनलाइन फैंस के साथ बातचीत में कहा था कि वे मौत के लिए तैयार हो चुके हैं. उन्होंने कहा था कि मैं धार्मिक हूं तो मैं उम्मीद करता हूं कि ऊपरवाला मेरी देखभाल करेगा. मैंने जाने से पहले अपने दोस्तों को एक खत लिखा था कि अगर मैं मर जाता हूं तो उन्हें इस बात को लेकर दुखी होने की जरूरत नहीं है. (फोटो क्रेडिट: 4chan)

man stuck in most dangerous city
  • 6/8

वही माइल्स की मां ने सन ऑनलाइन के साथ बातचीत में कहा था कि वो ब्रिटिश प्रशासन से कॉल का इंतजार कर रही हैं ताकि वे ये पता लगा सकें कि अफगानिस्तान में उनका बेटा सुरक्षित रहेगा या नहीं. वही माइल्स के यूनिवर्सिटी के एक दोस्त का कहना है कि माइल्स अपनी इस अजीबोगरीब ट्रिप से सितंबर में दोस्तों के सामने शो ऑफ करना चाहता था.(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

man stuck in most dangerous city
  • 7/8

उन्होंने आगे कहा कि उसे मीम्स पसंद हैं और वो अपनी इस ट्रिप को लेकर ऑनलाइन यूनिवर्सिटी फोरम पर पोस्ट भी कर चुका था. कई लोगों ने उसे ये भी कहा था कि वो इस समय खतरा मोल रहा है और अगर वो जाता है तो उसकी सबसे बड़ी बेवकूफी होगी. वो कोई फाइटर नहीं है. वो यूनिवर्सिटी के स्टू़डेंट्स को नहीं संभाल सकता तालिबान तो दूर की बात है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

man stuck in most dangerous city
  • 8/8

माइल्स के एक करीबी दोस्त ने सन वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि वो अजीबोगरीब तरह की छुट्टियां मनाने गया है. ऐसा भी नही्ं है कि वो इसलिए वहां गया है क्योंकि उसकी अफगानिस्तान में चल रहे हालातों को लेकर कोई दिलचस्पी है. वो बस यूं ही उधर टाइमपास करने के लिए गया था. हालांकि अब वहां चीजें खतरनाक हो गई हैं और उसे वापस आने में दिक्कतें पेश आ रही थीं. (फोटो क्रेडिट: Miles Routledge फेसबुक)

Advertisement
Advertisement