scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ब्रिटेन में इस वृद्ध महिला को पहले लगी वैक्सीन, कहा- अब जाउंगी शॉपिंग, करूंगी बस में यात्रा

कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
  • 1/7

कोरोना वायरस के खिलाफ ब्रिटेन में आज से (मंगलवार) आम नागरिकों को वैक्सीन देने की शुरूआत होगी. फाइजर और बायोएनटेक कंपनी द्वारा विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन का वहां रोल-आउट किया जा रहा है. ब्रिटेन में पहले ये वैक्सीन अपने पति को खोने वाली एक 86 वर्षीय ब्रिटिश महिला को दिया गया जिसके बाद उत्साहित महिला ने कहा अब वो शॉपिंग भी जाएगी और बस में फिर से यात्रा भी करेगी. ये बुजुर्ग महिला मंगलवार को वायरस के खिलाफ फाइजर / बायोएनटेक वैक्सीन लेने वाली उन चंद लोगों में हैं, जिन्हें वहां सबसे पहले टीका लगाया गया.

कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
  • 2/7

वृद्ध महिला गिल रोजर्स आखिरी बार मार्च महीने में अपने पति से मिली थीं. फिर महामारी की वजह से वो उनसे नहीं मिल पाई और अंत में उनकी मृत्यु हो गई. रोजर्स ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि, "मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत के लिए कई चीजों को जिम्मेदार बताया गया जिसमें कोविड ​​-19 भी शामिल था.

कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
  • 3/7

महिला ने बताया कि वो अकेले ही तड़प रही है, क्योंकि उसके बच्चे और अन्य रिश्तेदार कोरोना वायरस संक्रमण के डर से उससे संपर्क करने से बच रहे हैं. महिला ने कहा, ''यह काफी कठिन समय है. रोजर्स दक्षिणी इंग्लैंड में ब्राइटन के पास रहती हैं. उन्होंने कहा वो अपना अधिकांश खर्च खुद ही करती हैं. जितना संभव हो सका वो दुकानों से दूर रहीं और सार्वजनिक परिवहन से पूरी तरह किनारा किया.

Advertisement
कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
  • 4/7

उन्होंने कहा जब उन्हें इसे सप्ताह के अंत में ब्रिटेन में कोरोना वायरस के रोलआउट के पहले दिन मंगलवार को वैक्सीन लेने के लिए कॉल आया, तो उसने तुरंत हां कह दिया. उन्होंने कहा, "मैं इससे ज्यादा सावधान नहीं रहूंगी, मैं इतनी चिंतित नहीं हूं, अब मैं दुकानों में ज्यादा जाऊंगी और किस्मत से सार्वजनिक परिवहन भी अब कर पाऊंगी.

कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
  • 5/7

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें वैक्सीन की सुरक्षा के बारे में कोई संदेह था, उन्होंने जवाब दिया: “नहीं, बिल्कुल भी नहीं." महिला ने कहा उसे पता था कि चिंता करने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा मैंने बीबीसी से संपर्क किया था क्योंकि उन्होंने सोचा था कि खुद की स्थिति के बारे में बात करने से लोगों को संदेह दूर करने में मदद मिल सकती है.

कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
  • 6/7

ब्रिटेन 61,000 से अधिक मौतों के साथ कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित यूरोपीय देशों में शामिल है, लेकिन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संयुक्त राज्य अमेरिका या यूरोपीय संघ से पहले फाइजर / बायोएनटेक वैक्सीन को रोल-आउट करके इस बीमारी के खिलाफ एक मुहिम के शुरू होने की उम्मीद जताई है.

कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
  • 7/7

ब्रिटेन ने फाइजर / बायोएनटेक को 40 मिलियन खुराक का आदेश दिया है. प्रत्येक व्यक्ति को दो खुराक की आवश्यकता होती है इसलिए ये 20 मिलियन लोगों को टीका लगाने के लिए पर्याप्त है. लगभग 800,000 खुराक पहले सप्ताह के भीतर उपलब्ध होने की उम्मीद है. वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं में लगे लोगों को दी जाएगी. इसके बाद वृद्धों को टीका लगाया जाएगा.


 

Advertisement
Advertisement