बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (BRO) ने महज पांच दिनों के भीतर शिलांग और सिल्चर को जोड़ने वाले हाई-वे पर एक ब्रिज का निर्माण कर दिया. आर्मी ने बयान जारी कर कहा, BRO ने 11 मार्च को ब्रिज का निर्माण करना शुरू किया था और इसे 15 मार्च तक बना कर पूरा कर लिया गया. हालांकि इसे 15 दिनों में बनाने की योजना बनाई गई थी. (तस्वीरें - BRO/सोशल मीडिया)
सेना की तरफ से कहा गया कि मौजूदा खराब हो चुके पुल की जगह नए पुल का निर्माण करना BRO के लिए अनूठा अनुभव था. 5 दिन के अंदर ब्रिज का निर्माण करना ये दिखाता है कि देश की सेवा के लिए BRO में कितना प्रोफेशनलिज्म है. जनता को परेशानी न हो इसलिए इतने कम समय में इस पुल को तैयार किया गया है.
शिलांग-सिल्चर हाई वे NH-40 पर पहले के बने RCC पुल को उसके बीम में वर्टिकल दरारें पड़ने के कारण भारी वाहनों के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया था. शिलांग शहर को जोड़ने वाला यह मुख्य रोड है. पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से शहर में भारी भीड़ के कारण लोगों को बहुत असुविधा हो रही थी.
बीते साल 3 दिसंबर को NHAI ने बारापानी मे ब्रिज निर्माण के लिए BRO से सम्पर्क किया था. जिसमें सामने आया कि ब्रिज निर्माण में 3 साल का समय लगेगा. मानवीय आधार पर, डीजी बॉर्डर रोड ने फ़ास्ट ट्रैक के आधार पर वैकल्पिक ब्रिज बनाने की सहमति दे दी थी.