scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

20 साल का भाई, 22 की बहन, अमेरिका में 11 दिनों के भीतर कोरोना से मौत

20 साल का भाई, 22 की बहन, अमेरिका में 11 दिनों के भीतर कोरोना से मौत
  • 1/5
अमेरिका में 20 साल के भाई और 22 साल की बहन की 11 दिनों के भीतर कोरोना वायरस से मौत हो गई. मां मोनेट हिक्स ने बताया कि बेटे बेरोन को पहली बार 27 जून को सांस लेने में तकलीफ शुरू हुई थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
20 साल का भाई, 22 की बहन, अमेरिका में 11 दिनों के भीतर कोरोना से मौत
  • 2/5
अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वालीं मोनेट ने कहा कि बेरोन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और वहीं उसकी मौत हो गई. सात दिनों के बाद 22 साल की बेटी मिचेला भी कोरोना से बीमार हो गई. (फाइल फोटो में कोरोना जांच के लिए कार के साथ लाइन में लगे लोग)
20 साल का भाई, 22 की बहन, अमेरिका में 11 दिनों के भीतर कोरोना से मौत
  • 3/5
मां ने कहा कि हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद भी मिचेला की तबीयत बिगड़ती चली गई. मौत से पहले उसकी एक किडनी खराब हो गई थी. उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. 8 जुलाई को मिचेला की मौत हुई.
Advertisement
20 साल का भाई, 22 की बहन, अमेरिका में 11 दिनों के भीतर कोरोना से मौत
  • 4/5
मां ने बताया कि बेरोन को पहले से मोटापा और अस्थमा की दिक्कतें थीं. वहीं, बेटी मिचेला को मोटापा, अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनेरी डिजीज थी.
20 साल का भाई, 22 की बहन, अमेरिका में 11 दिनों के भीतर कोरोना से मौत
  • 5/5
अमेरिका का फ्लोरिडा उन राज्यों में शामिल है जहां कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां कुल संक्रमित लोगों में 15 से 34 साल की उम्र के लोगों की संख्या करीब 31 फीसदी हो गई है. अब तक 3.7 लाख लोग पॉजिटिव हो चुके हैं.
Advertisement
Advertisement