scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तख्त पर सोते भाई-बहन को सांप ने डसा, रक्षाबंधन से पहले घर में मचा मातम

तख्त पर सोते भाई-बहन को सांप ने डसा, रक्षाबंधन से पहले घर में मचा मातम
  • 1/6
उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में लगातार हो रही बारिश ने कहर ढा द‍िया है. इस वजह से यहां जहरीले सांप निकल रहे हैं जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं. यहां बारिश के कारण घर में निकले जहरीले सांप के काटने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई है. घटना के समय दोनों सो रहे थे. सांप के काटने पर लड़के की चीख सुनकर घर के लोगों को सर्पदंश का पता चला. दोनों की उपचार के लिए ले जाते समय मौत होने के बाद घर में कोहराम मचा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
तख्त पर सोते भाई-बहन को सांप ने डसा, रक्षाबंधन से पहले घर में मचा मातम
  • 2/6
लगातार बारिश के कारण ग्रामीण इलाको में सर्पदंश की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला सण्डीला के लोहरई गांव में सामने आया जहा सांप के काटने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई.
तख्त पर सोते भाई-बहन को सांप ने डसा, रक्षाबंधन से पहले घर में मचा मातम
  • 3/6
दरअसल, गांव में रहने वाले अवधेश अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था. घर पर उसके बच्चे भी सो रहे थे. एक तख्त पर उसकी 9 साल की बेटी सुमरन और सात साल का सुमित भी सो रहा था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
तख्त पर सोते भाई-बहन को सांप ने डसा, रक्षाबंधन से पहले घर में मचा मातम
  • 4/6
पहले सुमरन को सांप ने काट लिया. यह अहसास होने पर सुमरन उठी मगर फिर लेट गई. तभी सांप ने पास में लेटे 7 साल के उसके भाई सुमित को भी काट लिया. सांप  के काटने पर सुमित अचानक चीख उठा.
तख्त पर सोते भाई-बहन को सांप ने डसा, रक्षाबंधन से पहले घर में मचा मातम
  • 5/6
बच्चे का शोर सुनकर पिता अवधेश ने देखा तो सांप सुमित के हाथ में लिपटा हुआ था. अवधेश ने किसी तरह हाथ से सांप अलग कर मार डाला तभी उसे बेटी के भी सांप के काटने का पता चला.
तख्त पर सोते भाई-बहन को सांप ने डसा, रक्षाबंधन से पहले घर में मचा मातम
  • 6/6
इसके बाद परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक साथ भाई-बहन की सर्पदंश से मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है.

Advertisement
Advertisement