scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पिता की फिल्‍म में मेन रोल कर रहे थे भाई, फंड जुगाड़ने के लिए 3 साल तक चुराईं बकरियां

पिता की फिल्‍म में लीड कर रहे थे दो भाई, पैसे जुगाड़ने के लिए 3 साल तक चुराईं बकरियां.
  • 1/5

पिता की फिल्‍म में लीड रोल करने के लिए दो भाइयों ने अजीब कदम उठाया क्‍योंकि उनके पास फिल्‍म बनाने के लिए पैसा खत्‍म हो गया था. पैसा कमाने के लिए दोनों भाइयों ने 3 साल तक बकरियों की चोरी की और जब वह अपने अंतिम चरण में थे, पुलिस ने उन्‍हें पकड़कर अपनी गिरफ्त में ले लिया.

पिता की फिल्‍म में लीड कर रहे थे दो भाई, पैसे जुगाड़ने के लिए 3 साल तक चुराईं बकरियां.
  • 2/5

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 30 साल के वी निरंजन कुमार और 32 साल के लेनिन कुमार, तमिलनाडु के वाशरमेनपेट इलाके में 3 साल से बकरियां चुरा रहे थे. उनका बकरियां चुराना तब रुका जब मधावरम थाने की पुलिस ने 7 नवंबर को उन्‍हें अरेस्‍ट किया.

पिता की फिल्‍म में लीड कर रहे थे दो भाई, पैसे जुगाड़ने के लिए 3 साल तक चुराईं बकरियां.
  • 3/5

दोनों भाई रोजाना 8 से 10 बकरियां चुराकर बेच देते थे, जिससे करीब 8 हजार रुपये उनके पास आ जाते थे. वह ये पैसा उस फिल्‍म को बनाने के लिए जोड़ रहे थे,जिसमें वह मेन रोल कर रहे थे.

Advertisement
पिता की फिल्‍म में लीड कर रहे थे दो भाई, पैसे जुगाड़ने के लिए 3 साल तक चुराईं बकरियां.
  • 4/5

दोनों भाइयों ने मधावरम  इलाके में रहने वाले पलानी नाम के शख्‍स की 1 बकरी चुरा ली थी. पलानी के पास 6 बकरियां थीं और जब उनमें से एक बकरी चोरी हो गई तो उसने 9 अक्‍टूबर को मधावरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पिता की फिल्‍म में लीड कर रहे थे दो भाई, पैसे जुगाड़ने के लिए 3 साल तक चुराईं बकरियां.
  • 5/5

जब पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी चेक किए तो उन्‍हें पता लगा कि और भी बकरियां चोरी हुई हैं. तब पुलिस सादी वर्दी में लोगों पर नजर रखने लगी. तभी एक दिन दोनों भाई बकरियां चुराते हुए पुलिस की नजर में आ गए और पुलिस ने उन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के पिता विजय शंकर एक फिल्‍म 'नी थान राजा' बना रहे थे जिसमें उसके बेटे मेन रोल में थे. जब उनके पास फिल्‍म बनाने के पैसे खत्‍म हो गए तो उन्‍होंने अपने बेटों की मदद ली.

Advertisement
Advertisement