एक शख्स ने इसलिए अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी, क्योंकि लड़की किसी और को चाहने लगी थी. देहरादून पुलिस ने पटेलनगर के गणेशपुर इलाके में हुई 22 साल की लड़की की हत्या के मामले का खुलासा कर मीडिया को इसकी जानकारी दी. आरोपी की मानें तो वो एक लड़की से बेहद प्यार करता था लेकिन लड़की किसी और को चाहने लगी थी. अंजाम यह रहा कि प्रेमी ने योजना बनाकर प्रेमिका की हत्या की वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि सुनकर होश उड़ जाएं.