scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ब्यूबॉनिक प्लेग: 24 घंटे में ले सकती है जान, चीन में नई महामारी की चेतावनी जारी

ब्यूबॉनिक प्लेग: 24 घंटे में ले सकती है जान, चीन में नई महामारी की चेतावनी जारी
  • 1/7
उत्तरी चीन के मंगोलिया के एक हिस्से में ब्यूबॉनिक प्लेग का मामला सामने आने के बाद महामारी की चेतावनी जारी की गई है. ब्यूबॉनिक प्लेग इतनी खतरनाक बीमारी है कि मरीज को समय पर इलाज न मिले तो 24 घंटे में जान जा सकती है. आइए जानते हैं क्या ब्यूबॉनिक प्लेग महामारी का रूप ले सकती है?
ब्यूबॉनिक प्लेग: 24 घंटे में ले सकती है जान, चीन में नई महामारी की चेतावनी जारी
  • 2/7
पहले से कोरोना से जूझ रहे चीन और दुनिया के लिए ब्यूबॉनिक प्लेग की खबर परेशान करने वाली है. हालांकि, अब तक सिर्फ एक मामले की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को मंगोलिया के बयानुर के एक चरवाहे में प्लेग की पुष्टि हुई है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि वे दूसरे केस का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
ब्यूबॉनिक प्लेग: 24 घंटे में ले सकती है जान, चीन में नई महामारी की चेतावनी जारी
  • 3/7
कितनी गंभीर बीमारी है ब्यूबॉनिक प्लेग- यह बैक्टेरिया के संक्रमण से फैलती है. मंगोलिया के मामले में समझा जा रहा है कि मैरमोट का मीट खाने से यह फैला. वहीं, एक वक्त में इसे दुनिया की सबसे डरावनी बीमारियों में गिना जाता था. लेकिन अब इसका आसानी से इलाज मौजूद है. हालांकि, इलाज समय पर न मिले तो मरीज की 24 घंटे के भीतर मौत हो सकती है.
Advertisement
ब्यूबॉनिक प्लेग: 24 घंटे में ले सकती है जान, चीन में नई महामारी की चेतावनी जारी
  • 4/7
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 14वीं शताब्दी में ब्यूबॉनिक प्लेग ने 10 करोड़ लोगों की जान ले ली थी. इसे ब्लैक डेथ भी कहा जाता है. चीन में नए मामले सामने आने से एक बार फिर बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है.
ब्यूबॉनिक प्लेग: 24 घंटे में ले सकती है जान, चीन में नई महामारी की चेतावनी जारी
  • 5/7
ब्यूबॉनिक प्लेग बीमारी का इलाज एंटीबायोटिक्स के जरिए होता है. इलाज नहीं मिल पाने की स्थिति में इस बीमारी से 30 से 60 फीसदी तक लोगों की मौत हो सकती है. ब्यूबॉनिक प्लेग बीमारी के दौरान हाई फीवर, कमजोरी, मिचली और अन्य तकलीफें होती हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
ब्यूबॉनिक प्लेग: 24 घंटे में ले सकती है जान, चीन में नई महामारी की चेतावनी जारी
  • 6/7
क्या एक और महामारी पैदा हो सकती है?
पुरानी बीमारी होने के बावजूद आज के वक्त में ब्यूबॉनिक प्लेग काफी रेयर समझी जाती है. 2017 में पूर्वी अफ्रीका के देश मडागास्कर में 300 मामले सामने आए थे. लेकिन Lancet की एक स्टडी के मुताबिक, 30 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 2019 के मई में मंगोलिया में 2 लोगों की मौत हुई थी. इसलिए आज के वक्त में ब्यूबॉनिक प्लेग के महामारी में बदलने की आशंका कम है. (प्रतीकात्मक फोटो)
ब्यूबॉनिक प्लेग: 24 घंटे में ले सकती है जान, चीन में नई महामारी की चेतावनी जारी
  • 7/7
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्डैंफोर्ड हेल्थ केयर में संक्रामक रोगों के डॉक्टर शांति कप्पागोडा ने कहा- '14वीं शताब्दी से अलग, हम हमारे पास ये समझ है कि बीमारी कैसे फैलती है. हम जानते हैं कि इससे कैसे बच सकते हैं. हम संक्रमित मरीजों का प्रभावी एंटीबायोटिक्स से इलाज करने में सक्षम हैं.' (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement