scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आखिर क्यों अचानक इस नदी का पानी हो गया खून जैसा लाल, सामने आई डराने वाली तस्वीरें!

नदी का पानी हो गया खून जैसा लाल
  • 1/8

नदी का पानी हो गया खून जैसा लाल
ब्यूनस आयर्स की एक नदी में पानी का रंग अचानक से खून जैसा लाल हो गया. ये देखकर आसपास के लोग डर गए कि आखिर माजरा क्या है? लोगों में तरह-तरफ की अफवाह है. हालांकि, बताया जा रहा है कि प्रदूषण के कारण पानी का रंग गहरा लाल हो गया है.  
ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके सारंडी में बहने वाली रियो डी ला प्लाटा नदी का असामान्य लाल रंग. (फोटो -एएफपी)

पानी का बदला रंग देखकर डरे लोग
  • 2/8

पानी का बदला रंग देखकर डरे लोग
ब्यूनस आयर्स में रियो डी ला प्लाटा नदी से निकलने वाली नहर का रंग अचानक से लाल दिखाई देने लगा. बीबीसी के अनुसार वहां के निवासियों डर सताने लगा कि कहीं किसी ने इसमें जहरीला पदार्थ तो नहीं मिला दिया. 
ब्यूनस आयर्स में बहने वाली रियो डी ला प्लाटा नदी का असामान्य लाल रंग  (फोटो -एएफपी)

प्रदूषण बढ़ने की आशंका
  • 3/8

प्रदूषण बढ़ने की आशंका
फुटेज और तस्वीरों में असामान्य रंग का पानी एक इकोलॉजिकल रिजर्व के पास रियो डी ला प्लाटा में गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. इस नहर के पानी का रंग चमकीला लाल हो जाने के बाद निवासियों को रासायनिक अपशिष्ट से पानी प्रदूषित होने का संदेह हो रहा है. 
ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना के बाहरी इलाके में इंडस्ट्रियल इलाके के पास पॉल्यूशन के कारण नदी के पानी का रंग हुआ लाल. (फोटो- एपी)
 

Advertisement
बढ़ा रहा पर्यावरणीय खतरा
  • 4/8

बढ़ा रहा पर्यावरणीय खतरा
स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात करते हुए आशंका जताई है कि पानी का रंग लाल होने का मतलब है प्रदूषण और पर्यावरणीय खतरा बढ़ना.  रॉयटर्स के अनुसार, निवासियों ने अनुमान लगाया कि लाल रंग का कारण एनिलिन के कारण प्रदूषण या पास के डिपो से निकले रासायनिक अपशिष्ट हो सकते हैं.
अज्ञात प्रदूषकों के कारण अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके में बहने वाली रियो डे ला प्लाटा नदी का रंग लाल हो गया. (फोटो- एपी)
 

कभी नदी के पानी का रंग था पीला
  • 5/8

कभी नदी के पानी का रंग था पीला
सिल्विया नाम की एक महिला ने स्थानीय समाचार चैनल को बताया कि हालांकि अब इस नदी का रंग लाल हो गया है. कभी इसके पानी का रंग पीला होता था और इसमें अम्लीय गंध होती थी. इससे हमारा गला भी खराब हो जाता था.
ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना के बाहरी इलाके में इंडस्ट्रियल इलाके के पास पॉल्यूशन के कारण नदी के पानी का रंग हुआ लाल. (फोटो- एपी)
 

पानी से नहीं आ रही कोई गंध
  • 6/8

पानी से नहीं आ रही कोई गंध
महिला ने बताया कि मैं नदी से एक ब्लॉक दूर रहती हूं. अब इसके पानी में कोई गंध नहीं है. इस क्षेत्र में बहुत अधिक कारखाने नहीं हैं, हालांकि कुछ गोदाम हैं. एक अन्य लोकल  मारिया डुकॉमल्स ने एएफपी को बताया कि इस क्षेत्र की फैक्ट्रियां पानी में अपशिष्ट पदार्थ डालते हैं.
6 फरवरी को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में रियो डी ला प्लाटा नदी का पानी अज्ञात कारणों से लाल रंग में रंगी हुई दिखाई दी. (फोटो- REUTERS)
 

पहले भी पानी का बदलता रहा है रंग
  • 7/8

पहले भी पानी का बदलता रहा है रंग
उस लोकल ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी इस नदी के पानी को अलग-अलग रंगों में बदलते देखा है. कभी ये नीला, कभी थोड़ा हरा, कभी गुलाबी, थोड़ा बकाइन और ऊपर से ग्रीस जैसा भी हो जाता है. अधिकारियों ने रंग परिवर्तन का कारण जानने के लिए नदी से पानी के नमूने एकत्र किये.
अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में रियो डी ला प्लाटा नदी का पानी अज्ञात कारणों से लाल रंग में रंगी हुई दिखाई दी. (फोटो- REUTERS)
 

इस घटना की हो रही जांच
  • 8/8

इस घटना की हो रही जांच
ब्यूनस आयर्स पर्यावरण मंत्रालय के साथ नगरपालिका ने कहा कि पानी का रंग बदलने की घटना की वे जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि पानी का रंग जिस पदार्थ के कारण चेंज हुआ है, संभवतः वह जहरीला नहीं है. हालांकि, अब धीरे-धीरे पानी का रंग फीका पड़ रहा है. 
ड्रोन से ली गई इस तस्वीर में  रियो डी ला प्लाटा नदी में गिरने वाली सारंडी नहर की धारा को दिखाया गया है, जो अज्ञात कारणों से लाल रंग का हो गया है. (फोटो-REUTERS)
 

Advertisement
Advertisement