scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ग्वालियर: नई सड़क पर भैंस ने किया गोबर, डेयरी मालिक पर लगा 10 हजार का जुर्माना

नई सड़क पर भैंस ने किया गोबर (फोटो आजतक)
  • 1/6

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर भैंस ने नई बनी सड़क पर गोबर कर दिया. फिर ग्वालियर में नगर निगम ने डेयरी संचालक मालिक पर 10,000 रुपये का जुर्माना ठोक दिया. भैंस मालिक बेताल सिंह ने नगर निगम में जुर्माने की राशि जमा भी कर दी है. 

(इनपुट- सर्वेश पुरोहित)
(फोटो आजतक)

नई सड़क पर भैंस ने किया गोबर (फोटो आजतक)
  • 2/6

नगर निगम जोनल ऑफिसर मनीष कन्नौजिया ने बताया कि ग्वालियर के डीबी सिटी रोड के नवीनीकरण का काम चल रहा था, इस दौरान जब नगर निगम कमिश्नर विजिट करने आये तो उसी वक्त वहां से गुजर रही भैसों ने नई सड़क पर गोबर कर दिया. 

नई सड़क पर भैंस ने किया गोबर (फोटो आजतक)
  • 3/6

कमिश्नर संदीप माकिन  ने तत्काल अधिकारी को भैंस के मालिक पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये. जिसके बाद निगम के अधिकारियों ने भैंस मालिक (डेयरी संचालक) बेताल सिंह पर 10 हजार का जुर्माना लगाकर वसूली भी कर ली. 

Advertisement
नई सड़क पर भैंस ने किया गोबर (फोटो आजतक)
  • 4/6

बताया जा रहा है कि तीन बार कोशिश करने के बाद भी भैंस नहीं हटी. तभी वहां पर उनका मालिक बेताल सिंह आ गया. वह भैंसों को हांककर अपने साथ ले गया.  इस पर निगमायुक्त ने सड़क पर गोबर कराने पर तत्काल जुर्माना करने का आदेश दिया.

नई सड़क पर भैंस ने किया गोबर (फोटो आजतक)
  • 5/6

निगम अधिकारियों का कहना है कि अब उन लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा जिनकी वजह से सड़क पर गंदगी होती है. इसके लिए निगम के अमले को सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान भी दिए गए हैं.

नई सड़क पर भैंस ने किया गोबर (फोटो आजतक)
  • 6/6

नगर निगम के इस एक्शन से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया. अब हर कोई सड़क पर गंदगी करने से बच रहा है. निगम के अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर गंदगी करता हुआ जो भी दिखाई दिया उस पर निगम की तरफ से जुर्माना लगाया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement