बिहार के गोपालगंज में तेज नदी के बहाव में एक सरकारी भवन ताश के पत्तों की तरह ढह गया. गोपालगंज के विशम्भरपुर गांव में गंडक नदी के द्वारा लगातार तेज कटाव किये जाने से देखते ही देखते सरकारी आंगनबाड़ी भवन गंडक नदी में ढह कर गिर गया. इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है.
गंडक नदी के कटाव दायरा लगातार बढ़ रहा है. तेज कटाव से कई-कई सौ फीट की मिट्टी और खेत गंडक नदी में विलीन हो चुके हैं. वहीं, अब आंगनबाड़ी केंद्र भवन भी नदी में समाहित हो गया.
कटाव स्थल पर तैनात मजदूर और बचाव दल लगातार बाढ़ से बचाव के काम में जुटे हैं. उनके लाख प्रयास किये जाने के बाद भी रविवार रात में देखते ही देखते सरकारी भवन नदी के जल धारा में ढह कर बह गया.
इस घटना से मौके पर मौजूद मजदूरों के बीच कुछ पल के लिए खलबली मच गई. कटाव होने से गंडक का पानी लगातार सारण बांध की तरफ बढ़ रहा है जिससे ग्रामीणों के बीच भय समा गया है कि कहीं यहां से विस्थापित न होना पड़े.
जल संसाधन विभाग और उनके चीफ इंजीनियर ओमप्रकाश अम्बर के दावे फिलहाल फेल हो गए हैं क्योंकि उनके इंजीनियर नदी के कटाव पर लगाम नहीं लगा सके जबकि रात दिन कटाव को रोकने के लिए कार्य चल ही रहा है.