scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सिजेरियन ऑपरेशन के बाद मह‍िला के पेट में रह गया रुई का गोला, 2 महीने में हो गई मौत

Buldana alleged case of medical negligence
  • 1/8

महाराष्ट्र में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है. सिजेरियन ऑपरेशन के बाद मह‍िला के पेट में रुई का गोला रह गया. जब 2 महीने बाद इसका पता चला और महिला को हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया, तब तक देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. (बुलढाणा से जका खान की र‍िपोर्ट)

Buldana alleged case of medical negligence
  • 2/8

महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के संग्रामपुर तहसील के कवठल की पूजा पाखरे को प्रसूति के लिए 7 अप्रैल को खामगांव उप-जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नॉर्मल डिलीवरी नहीं होने के कारण पूजा का सिजेरियन ऑपरेशन किया गया जहां उसने एक फूल से बच्चे को जन्म द‍िया.

Buldana alleged case of medical negligence
  • 3/8

ड‍िलीवरी के 4 से 5 दिन बाद पूजा के पेट मे अचानक तेज दर्द उठा. उसे 11 अप्रैल को अकोला के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया. तबीयत ठीक होने के बाद 19 अप्रैल को घर लाया गया लेकिन 10 जून को फिर दर्द उठा.

Advertisement
Buldana alleged case of medical negligence
  • 4/8

परिवार वाले उसे खामगांव के डॉक्टर अरविंद पाटिल के अस्पताल ले गए. वहां उसकी  सोनोग्राफी की गई तो पता चला कि उसके पेट में कुछ है.

Buldana alleged case of medical negligence
  • 5/8

पूजा के पति ने उसे इलाज के लिए मायके भेजा. वहां पर शरद काले नामक डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया तो पेट में से बैंडेज (कपास का गोला) निकला.
 

Buldana alleged case of medical negligence
  • 6/8

दोबारा हुए ऑपरेशन की त्रासदी से पूजा को ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ी तो उसे बुलढाणा के सहयोग अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन पूजा को पॉइजनिंग हो गई. इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई और अपने 2 महीने बच्चे को छोड़ गई.

Buldana alleged case of medical negligence
  • 7/8

मृतक पूजा के पति ने डॉक्टर के लापरवाही की शिकायत अस्पताल प्रशासन, पुलिस प्रशासन से की है.

Buldana alleged case of medical negligence
  • 8/8

बुलढाणा के सिविल सर्जन डॉक्टर नितिन तडस ने बताया कि हमे इस संदर्भ में शिकायत मिली है. मामले की जांच के लिए 6 लोगों की जांच समिति बनाई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement