इस हादसे में 24 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में महिला,
पुरुष और बच्चे शामिल हैं. इनमें से 5 लोग घायल हुए थे. मृतकों में 11
महिलाएं, 10 पुरूष, 3 बच्चे शामिल हैं.
बस में सवार एक घायल ने बताया कि चलती बस का आगे का पहिया, पुलिया के गड्डों में अचानक निकल गया. पहिया निकलने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे असंतुलित बस नदी में जा गिरी.