यूपी के फिरोजाबाद में एक सवारियों से भरी एक लग्जरी डबल डेकर बस एक ट्रक में जा घुसी. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 घायल हुए हैं. घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया. यह घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिरोजाबाद और इटावा के बॉर्डर पर बुधवार रात हुई.
2/7
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात 10 बजे एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 71 पर एक विशालकाय ट्रक सड़क के किनारे पंक्चर होने के बाद खड़ा था. उसी रास्ते पर एक निजी डबल डेकर बस भी आ रही थी.
3/7
बेहद तेज स्पीड से लखनऊ की तरफ जा रही डबल डेकर लग्जरी बस ने ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. बस इतनी तेजी से टकराई कि नींद में सोये यात्रियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला.
Advertisement
4/7
एक बस यात्री का कहना है कि इस डबल डेकर बस में 120 यात्री थे. बस का ड्राइवर नशे में था और तेज स्पीड से बस चला रहा था. उसे कुछ यात्रियों ने रोका भी लेकिन वह माना नहीं.
5/7
एसएसपी के मुताबिक, इस बस में 45 यात्री सवार थे. ये बस दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही थी. हादसे के बाद सभी घायलों को बस में से निकालकर एंबुलेंस के द्वारा मेडिकल कॉलेज, सैफई भेजा गया.
6/7
बस में सवार यात्री ने बताया, ''हम केबिन में सो रहे थे कि पता नहीं अचानक से एक धमाका हुआ. हमें कुछ नहीं पता लग पाया.''
7/7
एसएसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल ने बताया कि जो अपने घर जाना चाहते हैं, उनकी सामान के साथ जाने की व्यवस्था की जा रही है.