न्यूजीलैंड के आसमान का बदल रहा है रंग
ऑस्ट्रेलिया की आग से 2000 किलोमीटर दूर स्थित न्यूजीलैंड में भी असर है. न्यूजीलैंड का आसमान लगातार रंग बदल रहा है. कभी नारंगी होता है, तो कभी स्लेटी तो कभी घने भूरे रंग का. ऑस्ट्रेलिया की आग से निकलने वाले धुएं से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, हैमिल्टन, वार्कवर्थ और काईकोहे शहर पूरी तरह से अंधेरे में है. यहां आसमान का रंग दिन में तीन-चार बदल रहा है. (फोटोः एपी)