गुलशन वासुदेव (उम्र- 45 साल) के साथ रह रही दूसरी महिला का भी खुलासा हो गया है. गुलशन की मैनेजर संजना के बारे में उसके भाई फिरोज ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल पहले संजना ने गुलशन से शादी कर ली थी, इसलिए वह परिवार के साथ रह रही थी. संजना का नाम गुलशन था. बाद में उसने अपना नाम गुलशन से संजना रख लिया था. वहीं, गुलशन वासुदेव के परिवार को इस बात की जानकारी नहीं थी. संजना, मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखती थी. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 306 के तहत केस दर्ज किया है.