scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK में कारोबारियों को नहीं इमरान पर भरोसा, कहा- गलत दिशा में जा रहा देश

बदहाल PAK में कारोबारियों को नहीं इमरान पर भरोसा, कहा- गलत दिशा में जा रहा देश
  • 1/6
पाकिस्तान में अब कारोबारियों और छोटे व्यापारियों का भी इमरान सरकार पर भरोसा नहीं बचा है. इस बात की तस्दीक वहां हुए एक सर्वेक्षण में हुआ है. करीब 60 फीसदी कारोबारियों का मानना है कि देश गलत दिशा में जा रहा है. यह खुलासा गैलप के एक सर्वेक्षण में हुआ है. 'द न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, गैलप पाकिस्तान ने देश के अलग-अलग हिस्सों के 433 उद्यमियों और कारोबारियों से उनकी राय पूछी जिनमें से 60 फीसदी ने कहा कि देश गलत दिशा में जा रहा है. 37 फीसदी कारोबारियों का मानना था कि देश सही दिशा में जा रहा है. तीन फीसदी ने कोई जवाब नहीं दिया.
बदहाल PAK में कारोबारियों को नहीं इमरान पर भरोसा, कहा- गलत दिशा में जा रहा देश
  • 2/6
सर्वे के मुताबिक, 49 फीसदी कारोबारियों ने कहा कि लगातार गिरती अर्थव्यवस्था उनके लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि इससे देश में कारोबारी समुदाय पर सीधा असर पड़ रहा है.
बदहाल PAK में कारोबारियों को नहीं इमरान पर भरोसा, कहा- गलत दिशा में जा रहा देश
  • 3/6
कई कारोबारियों का कहना था कि सरकार का असहयोगी रुख उनके कारोबार के लिए समस्या बना हुआ है. कुछ कारोबारियों का कहना था कि उनके लिए सबसे बड़ी चिंता भरोसे के कर्मचारियों का नहीं मिलना है. छह फीसदी ने कहा कि फंड की कमी सबसे बड़ी समस्या है जबकि पांच फीसदी ने कहा कि कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति से कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है.
Advertisement
बदहाल PAK में कारोबारियों को नहीं इमरान पर भरोसा, कहा- गलत दिशा में जा रहा देश
  • 4/6
भविष्य को लेकर आशा के बारे में पूछे जाने पर कारोबारियों ने कहा कि देश जिस दिशा में जा रहा है, उस रास्ते को बदला जाना चाहिए. आने वाले दिनों के लिए कारोबारियों में आशा भी दिखी.
बदहाल PAK में कारोबारियों को नहीं इमरान पर भरोसा, कहा- गलत दिशा में जा रहा देश
  • 5/6
43 फीसदी कारोबारियों ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनके व्यापार की हालात में सुधार होगा. 36 फीसदी ने कहा कि आगे आने वाले एक साल में उन्हें किसी बेहतरी की उम्मीद नहीं है. 16 फीसदी ने कहा कि जैसे हालात आज हैं, वैसे ही आगे के महीनों में भी बने रहेंगे. पांच फीसदी ने सवाल का जवाब नहीं दिया.
बदहाल PAK में कारोबारियों को नहीं इमरान पर भरोसा, कहा- गलत दिशा में जा रहा देश
  • 6/6
जब प्रतिभागियों से पूछा गया कि ऐसा कौन सा मुद्दा है जो आपको प्रभावित कर रहा है और आप उस पर सरकार से समाधान चाहते हैं, तो 22 फीसदी ने कहा कि वे चाहते हैं कि सरकार महंगाई से प्राथमिकता से निपटे. 19 फीसदी ने करों का जिक्र किया जबकि 11 फीसदी कारोबारियों ने आयात-निर्यात से जुड़ी परेशानियों को प्राथमिकता देने को कहा.

Advertisement
Advertisement