scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा, कछुआ खरीदिए और साथ में महल जैसा घर मुफ्त लीजिए

tortoise
  • 1/5

अगर आप अपना घर लेने का सपना देख रहे हैं तो आपकी ये ख्वाहिश मुफ्त में पूरी हो सकती है लेकिन इसके लिए बस एक शर्त है जिसका आपको पालन करना होगा. वो शर्त ये है कि आपको इसके लिए एक कछुआ लेना होगा जिसका नाम हरक्यूलिस है. इस कछुए की कीमत (£825,000) 8 करोड़ 54 लाख, 54 हजार 547 रुपये चुकाने होंगे.

tortoise
  • 2/5

सबसे खास बात ये है कि यह कछुआ 94 साल का है. इस कछुए को बेचने वाले ने कहा है कि जो भी उसे खरीदेगा उस व्यक्ति को वो बोनस में विल्टशायर में एक शानदार घर देगा. जिस घर को कछुए के साथ मुफ्त में देने का दावा किया गया है, उसमें चार बेडरूम है. कछुआ के साथ मिलने वाला यह द ओल्ड डेयरी नाम का घर अपने आप में काफी खास है. यह संपत्ति विल्टशायर के ग्रेड II में सूचीबद्ध है, जिसमें तीन मंजिलों पर 2,600 वर्ग फुट से अधिक रहने की जगह है.

tortoise
  • 3/5

94 साल के वृद्ध कछुए के साथ मिलने वाले इस घर के ग्राउंट फ्लोर में प्रवेश करते ही आपको एक भव्य हॉल देखने को मिलेगा. सीढ़ियाँ भोजन कक्ष तक जाती हैं, और उसके नीचे एक तहखाना भी है.

Advertisement
tortoise
  • 4/5

बैठक में एक खुली चिमनी है और दोनों बगीचों के नज़ारे दिखाई देते हैं. यह ओल्ड डेयरी के सबसे पुराने हिस्से की ओर जाता है, तीसरा स्वागत कक्ष है जिसे वर्तमान में वर्क फ्रॉम होम स्पेस के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

tortoise
  • 5/5

metro.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक कछुआ पिछले 14 सालों से इस घर में रहता है. 70 के दशक में पशु चिकित्सक ने हरक्यूलिस के  मादा कछुआ होने की पुष्टि की थी. कछुआ सलाद, ककड़ी खाता है और उसकी पसंदीदा डिश, टमाटर है. 94 साल की उम्र का हरक्यूलिस दोनों विश्व युद्धों को देख चुका है.

Advertisement
Advertisement