देश भर में नागरिकता संशोधन ऐक्ट और एनआरसी को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी हैं. इस बीच जहां कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही हैं वहीं, कई युवा शांतिपूर्ण व अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
(तस्वीर: एक लड़की पुलिस को गुलाब का फूल देकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए)
इन प्रदर्शनकारियों के क्रिएटिव अंदाज को लेकर सोशल मीडिया में भी चर्चा है. कई प्रदर्शनकारी पुलिस के आते ही राष्ट्रगान भी गा रहे हैं.
शुक्रवार को दिल्ली के जामा मस्जिद के अलावा सीलमपुर में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
राजधानी दिल्ली में चावड़ी बाजार, लालकिला, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. यहां नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के चलते ये एक्शन लिया गया है. द्वारका और नजफगढ़ में धारा 144 लागू की गई है.
इस बीच सरकार नागरिकता संशोधन ऐक्ट को लेकर अफवाहों के बारे में लोगों को जागरुक करने की भी कोशिश कर रही है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि CAA को लेकर कई लोग कन्फ्यूजन फैला रहे हैं, ये बिल सिर्फ घुसपैठियों के खिलाफ है. इस बिल से किसी की नागरिकता नहीं छीनेगी, बल्कि कुछ शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी.