यह घटना चुरू के साजनसर गांव की है बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले मेघवाल, गोपीराम और लिछुराम मेघवाल ने ऊंटनी के आगे के पैरों पर कुल्हाड़ी से वार किया और ऊंटनी घायल हो गई. क्योंकि ऊंटनी ने उनके खेतों को खराब कर दिया था. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने इस बचाने का प्रयास भी किया था.
(Photo Aajtak)