scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खेत में घुसी ऊंटनी तो कुल्हाड़ी से काट दिए पैर, तड़पकर हुई मौत

खेत में घुसी ऊंटनी तो कुल्हाड़ी से काट दिए पैर, तड़प- तड़पकर हुई मौत
  • 1/5
राजस्थान के चुरू से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से एक ऊंटनी के पैर काट दिये. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. इससे पहले केरल के पलक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या कर दी गई थी.

(Photo Aajtak)
खेत में घुसी ऊंटनी तो कुल्हाड़ी से काट दिए पैर, तड़प- तड़पकर हुई मौत
  • 2/5
इस दर्दनाक घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैली. तुरंत ही गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ऊंटनी को इलाज के लिए गौशाला भेजा. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. ऊंटनी के साथ की गई इस क्रूरता पर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

(Photo Aajtak)
खेत में घुसी ऊंटनी तो कुल्हाड़ी से काट दिए पैर, तड़प- तड़पकर हुई मौत
  • 3/5
यह घटना चुरू के साजनसर गांव की है बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले मेघवाल, गोपीराम और लिछुराम मेघवाल ने ऊंटनी के आगे के पैरों पर कुल्हाड़ी से वार किया और ऊंटनी घायल हो गई. क्योंकि ऊंटनी ने उनके खेतों को खराब कर दिया था. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने इस बचाने का प्रयास भी किया था.

(Photo Aajtak)
Advertisement
खेत में घुसी ऊंटनी तो कुल्हाड़ी से काट दिए पैर, तड़प- तड़पकर हुई मौत
  • 4/5
पुलिस ने मामला दर्ज कर ऊंटनी का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया. हालांकि खून ज्यादा बह जाने की वजह से ऊंटनी ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

(Photo Aajtak)
खेत में घुसी ऊंटनी तो कुल्हाड़ी से काट दिए पैर, तड़प- तड़पकर हुई मौत
  • 5/5
थाना सरदारशाह के एसएचओ महेंद्र शर्मा का कहना है कि किसी ने ऊंटनी के पैर काट दिए थे. इसकी सूचना हमें मिली थी. मौके पर पहुंचकर ऊंटनी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. लेकिन इलाज के दौरान खून ज्यादा बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. इस मामले में सभी दोषियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement