scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लकड़ी के ढेर में छिपी छिपकली की तस्वीर वायरल, खोज पाएंगे आप?

लकड़ी के ढेर में छिपी छिपकली की तस्वीर वायरल, खोज पाएंगे आप?
  • 1/5
अगर आपकी दूर की नजर अच्छी है तो आपकी नजर कमाल की है और अगर आप चीजों को आसानी से ढूंढ लेते हैं तो आपकी बड़ी ही पारखी नजर है. जी हां आजकल सोशल मीडिया पर ऐसी ही चर्चाएं जोरों पर हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर लगातार काफी वायरल हो रही है जिसमें पूछा गया है कि छुपी हुई छिपकली को खोजकर दिखाएं.
लकड़ी के ढेर में छिपी छिपकली की तस्वीर वायरल, खोज पाएंगे आप?
  • 2/5
यह तस्वीर एक ट्विटर यूजर एरिक मैकगी ने शेयर की है. इसमें उन्होंने लोगों से पूछा है कि इस तस्वीर में छुपी हुई छिपकली ढूंढें. लोगों को भले ही शुरूआत में ये तस्वीर ढूंढने में मुश्किल आती है लेकिन बाद में गौर से देखने के बाद लोगों को छिपकली नजर आ जाती है. ऑप्टिकल भ्रम (optical illusion) वाली ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं.
लकड़ी के ढेर में छिपी छिपकली की तस्वीर वायरल, खोज पाएंगे आप?
  • 3/5
तस्वीर में एक छिपकली है जो एक पेड़ की शाखाओं पर खुद को छलावरण के जरिए (प्रकृति के अुनसार रंग बदलना or camouflaged) खुद को छुपाकर रखा हुआ है. इस वायरल तस्वीर को लेकर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं. वहीं, लोग भी इस तस्वीर में कापी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिसके बाद से अब 'स्पॉट द रेप्टाइल' की तस्वीर ऑनलाइन ट्रेंड कर रही है.
Advertisement
लकड़ी के ढेर में छिपी छिपकली की तस्वीर वायरल, खोज पाएंगे आप?
  • 4/5
तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करने वाली एरिक मैकगी हेरपेटोलॉजिस्ट हैं. वह एरिज़ोना विश्वविद्यालय में एक पीएचडी की छात्रा है. एरिक मैकगी को #FindThatLizard के ट्रेंड को शुरू करने के लिए जाना जाता है.
लकड़ी के ढेर में छिपी छिपकली की तस्वीर वायरल, खोज पाएंगे आप?
  • 5/5
वह लंबे समय से अपनी पहेलियों के साथ अपने फॉलोअर्स का मनोरंजन कर रही हैं. वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के लिए पहेलियां पोस्ट करती रहती हैं जिसमें ज्यादातर छिपकलियों को ढूंढना होता है. इससे पहले भी उनहोंने एक तस्वीर अपलोड की थी जिसमें छिपकली को ढूंढना था. वह तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी.
Advertisement
Advertisement