scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अचानक निर्वस्त्र पहुंचे कनाडा के नेता और फिर...

canadian mp naked
  • 1/5

कनाडा में एक सांसद को शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब वे एक डिजिटल मीटिंग के दौरान बिना कपड़ पहने हुए ही पहुंच गए. दरअसल कोरोना महामारी के चलते ये सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल मीटिंग के लिए पहुंचे थे. हालांकि उन्हें निर्वस्त्र हालातों में देखकर मीटिंग में मौजूद लोग हैरान रह गए. 

canadian mp naked
  • 2/5


इस सांसद का नाम विलियम अमोस है. वे साल 2015 से पोंटिएक के क्यूबिक जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनका एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें वे एक डेस्क के पीछे खड़े हैं और जब उन्हें एहसास होता है कि वे बिना कपड़ों के मीटिंग में हैं तो अपना प्राइवेट पार्ट को स्मार्टफोन से ढकने की कोशिश करते हैं. 
 

canadian mp naked
  • 3/5

अमोस ने एक ट्वीट के सहारे इस घटना पर माफी मांगते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य से हुई गलती थी. जॉगिंग से लौटने के बाद मैं कार्यस्थल पर पहने जाने वाले कपड़े बदल रहा था जब मेरा वीडियो गलती से ऑन हो गया. अनजाने में हुई इस गलती के लिए मैं हाउस ऑफ कॉमन्स के अपने साथियों से माफी मांगता हूं. 
 

Advertisement
canadian mp naked
  • 4/5

वही लिबरल पार्टी के नेता मार्क हॉलैंड ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि विलियम इस घटना के बाद से काफी असहज महसूस कर रहे हैं. हॉलैंड ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि विलियम किसी तरह की गलत हरकत करने की कोशिश कर रहे थे. इसे सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी कहा जा सकता है.
 

canadian mp naked
  • 5/5

हॉलैंड ने इसी के साथ सभी को सावधान करते हुए कहा- आपको ये हमेशा सोचना होगा कि कैमरा जैसी चीजें हमेशा आप पर नजरें बना सकती हैं तो आपको हमेशा सावधान रहने की जरूरत है.  गौरतलब है कि ये घटना जब घटी, उस समय वीडियो को पब्लिकली ब्रॉडकास्ट नहीं किया जा रहा था और सिर्फ एक क्लोज सेशन चल रहा था. माना जा रहा है कि इस तस्वीर को संसद के ही किसी सदस्य ने लीक किया है. (सभी फोटो क्रेडिट: Getty Images)

 

Advertisement
Advertisement