scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सिर पर आ गया ड्रोन तो सरपट घर को भागे लोग, लॉकडाउन का मजेदार वीडियो

सिर पर आ गया ड्रोन तो सरपट घर को भागे लोग, लॉकडाउन का मजेदार वीडियो
  • 1/8
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन लगाया है जिसके चलते लोगों पर बिना वजह घर से बाहर निकलने की तरह पांबदी लगाई गई है. पुलिस भी लोगों से अपील कर रही की वे घर से बाहर न निकलें लेकिन फिर भी कई लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस लोगों पर निगरानी रखने के लिए काफी कुछ कर रही है. इसके लिए पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से लोगों पर नजर भी रख रही है. 
सिर पर आ गया ड्रोन तो सरपट घर को भागे लोग, लॉकडाउन का मजेदार वीडियो
  • 2/8
तमिलनाडु की तिरुप्पुर पुलिस ने इस कड़ी में सोशल मीडिया पर ड्रोन को देखते ही भागते लोगों का वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि ये लॉकडाउन का अब तक का सबसे मजेदार वीडियो है जिसे देखकर कोई भी बिना हंसे नहीं रह सकता. ये वीडियो आप नीचे दिए गए ट्वीट के जरिए देख सकते हैं.
सिर पर आ गया ड्रोन तो सरपट घर को भागे लोग, लॉकडाउन का मजेदार वीडियो
  • 3/8
इस वीडियो की शुरुआत में पुलिस अधिकारियों को आम जनता पर नजर रखने और उन्हें घर पर रहने के लिए ड्रोन का संचालन करते दिखाया गया है. वीडियो में पुलिस अधिकारियों शहर के किसी चौराहे से ड्रोन को उड़ाते नजर आते हैं. इसके बाद ड्रोन एक खुले मैदान में आकर रुकता है.
Advertisement
सिर पर आ गया ड्रोन तो सरपट घर को भागे लोग, लॉकडाउन का मजेदार वीडियो
  • 4/8
इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेड़ के नीचे कुछ युवाओं का समूह कैरम खेल रहा है. जैसे ही उन युवाओं को पता चलता है कि पुलिस अधिकारी उन्हें ड्रोन की मदद से देख रहे हैं तुंरत ही वे बिना सोचे सरपट वहां से भागना शुरू कर देते हैं.
सिर पर आ गया ड्रोन तो सरपट घर को भागे लोग, लॉकडाउन का मजेदार वीडियो
  • 5/8
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा तो ड्रोन को देखकर ऐसे भागते है कि सबकुछ भूल जाते हैं बाद में, उन्हें एहसास होता है कि वे तो यहां एक स्कूटी से आए थे, वे उससे भी तो भाग सकते है. फिर क्या था, वे वापस जाते हैं और स्कूटी लेकर सीधे अपने घरों की ओर निकलते हैं.
सिर पर आ गया ड्रोन तो सरपट घर को भागे लोग, लॉकडाउन का मजेदार वीडियो
  • 6/8
दूसरी तरफ, एक युवक अपना कैरम बोर्ड लेने वापस आता है और फिर अपना कैरम बोर्ड लेकर वापस दौड़ता है. लेकिन इस बीच आनन फानन में उसकी लुंगी गिर जाती है. इसके बाद, वह मैदान में ही रुक जाता है और ड्रोन से छुपने के लिए कैरम बोर्ड को आगे कर देता है. थोड़ी-थोड़ी देर में छुपकर युवक ड्रोन को देखता है कि ड्रोन अभी भी मौजूद है क्या?
सिर पर आ गया ड्रोन तो सरपट घर को भागे लोग, लॉकडाउन का मजेदार वीडियो
  • 7/8
इस वीडियो में तमिल कॉमेडियन वडिवेलु का एक संवाद है, जो सिंक में खेली जा रही स्थिति से मेल खाता है. वीडियो एक दूसरे स्थान से दृश्य के साथ समाप्त होता है, जहां एक गली में लोग पास-पास  खड़े हैं और बात कर रहे हैं. जैसे ही लोग ड्रोन को देखते हैं. सभी अपने-अपने घरों में भागकर छुप जाते हैं. संदेश के साथ वीडियो समाप्त होता है 'घर में रहें, सुरक्षित रहें.'
सिर पर आ गया ड्रोन तो सरपट घर को भागे लोग, लॉकडाउन का मजेदार वीडियो
  • 8/8
इससे पहले केरल पुलिस ने भी एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें लोग ड्रोन को देखते ही भागते नजर आ रहे थे. उस वीडियो में खास बात ये थी कि पुलिस ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की फेमस कमेंट्री के कुछ फेमस शब्दों का भी इस्तेमाल किया था. केरल पुलिस के उस मजेदार ड्रोन वीडियो के बाद अब तमिलनाडु की तिरुप्पुर पुलिस का भी वीडियो वायरल हो रहा है.
Advertisement
Advertisement