दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नोएडा के बोटेनिकल गार्डन के पास एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें कार चला रहा शख्स बेहद गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें कि इस गाड़ी को भारत में सबसे सुरक्षित कार का दर्जा मिला हुआ है.
बोटेेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नेक्सॉन कार का इंजन भी कार से बाहर आ गया. वहीं ड्राइविंग कर रहे शख्स को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तस्वीरों से साफ तौर पर पता चलता है कि कार बेहद स्पीड में थी और ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया. सर्दी के मौसम में दिल्ली एनसीआर में इस तरह के दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हो जाता है.
इस हादसे में नेक्सॉन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार का शीशा भी पूरी तरह चकनाचूर हो गया. इस कार को देश में सुरक्षा की दृष्टि से पांच स्टार रेटिंग मिली हुई है.
वहीं हादसे में घायल ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.