scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एयरपोर्ट पार्किंग में 20 हजार से ज्यादा हुआ किराया तो PMO तक पहुंची बात

एयरपोर्ट पार्किंग में 20 हजार से ज्यादा हुआ किराया तो PMO तक पहुंची बात
  • 1/5
शादी में शामिल होने के लिए एक शख्स फ्लाइट से दिल्ली से हैदराबाद गए और अपनी फोर्ड कार को हवाई अड्डे की पार्किंग में लगा गए. वह वापस दिल्ली लौटते उससे पहले ही देश में लॉकडाउन लग गया. इस दौरान गाड़ी पार्किंग का किराया 500 रुपये रोज चलता रहा और 20 हजार रुपये से ज्यादा की रकम हो गई.
एयरपोर्ट पार्किंग में 20 हजार से ज्यादा हुआ किराया तो PMO तक पहुंची बात
  • 2/5
इस बारे में पीड़ित शख्स को पहले तो पार्किंग प्रबंधन ने कहा कि लॉकडाउन से उन्हें कोई मतलब नहीं, उन्हें पूरा चार्ज देना होगा. इसकी शिकायत जब पीएमओ तक हुई तो फिर एयरपोर्ट पार्किंग प्रबंधन के सुर बदले.  
एयरपोर्ट पार्किंग में 20 हजार से ज्यादा हुआ किराया तो PMO तक पहुंची बात
  • 3/5
यह शख्स हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले शिव दास हैं जो इस तरह की समस्या से दो-चार हो रहे हैं. शिव दास ने इस बारे में आजतक ऑनलाइन से बात करते हुए कहा कि कार पार्किंग के किराए के लिए मैंने जब एयरपोर्ट प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, पार्किंग का चार्ज लगता रहेगा.
Advertisement
एयरपोर्ट पार्किंग में 20 हजार से ज्यादा हुआ किराया तो PMO तक पहुंची बात
  • 4/5
शिव दास ने इस पर आपत्ति जताई और पीएमओ को इस बारे में लिखा तो वहां से एयरपोर्ट प्रबंधन से इसके बारे में पूछा गया. बाद में जब फिर एयरपोर्ट प्रबंधन से बात हुई तो शिव दास को जवाब मिला कि आपको कोई तकलीफ नहीं होगी, हम लॉकडाउन पीरियड के किराए में रियायत देंगे.
एयरपोर्ट पार्किंग में 20 हजार से ज्यादा हुआ किराया तो PMO तक पहुंची बात
  • 5/5
बता दें कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद अगले दिन शिव दास 23 मार्च को सुबह की फ्लाइट से हैदराबाद निकल गए. इनका इरादा था कि 5-6 दिन में वापस आ जाएंगे, इसलिए कार को एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ा करके गए जहां 500 रुपये प्रतिदिन का चार्ज लगता है. हैदराबाद से वह अपने महाराष्ट्र के लातूर जिले में अपने घर एक शादी में शामिल होने चले गए. बाद में 25 मार्च से लॉकडाउन लग गया तो हवाई यातायात तब से बंद है. (File Photo)
 
Advertisement
Advertisement