scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बहने वाली थी तेज बहाव में फंसी कार, अंदर बैठे थे दो कपल, ऐसे हुआ रेस्क्यू

तेज बहाव में फंसी कार.
  • 1/8

वाटरफॉल घूमने गए दो कपल भारी बारिश में कार के साथ बहते-बहते बचे. लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह कांच बंद कर गाड़ी को निकालने की कोशिश कर रहे थे, आगे ही नाला था जिसमें कार बहने ही वाली थी कि उन्हें बचा लिया गया.

तेज बहाव में फंसी कार.
  • 2/8

इंदौर से सटे तिल्लोर में स्थित तिंछा फॉल के बीच एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, तिंछा फॉल की ओर से आ रहे एक चार पहिया वाहन में बैठे लोगों की जान आफत में पड़ गई थी. 

तेज बहाव में फंसी कार.
  • 3/8

जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के चलते नाले में कार बही तो कार में सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बचाया. हादसे के बाद अब पुलिस हरकत में आ गई है और पूरे मामले को जांच में जुट गई है.
 

Advertisement
तेज बहाव में फंसी कार.
  • 4/8

इंदौर से सटे तिल्लोर खुर्द तिंछा फॉल के बीच शनिवार को ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. तिंछा फॉल की तरफ से आ रही एक कार, भारी बारिश के कारण पानी के बहाव में आ गई. बहाव इतना तेज था कि कार बहकर बहुत आगे निकल गई.

तेज बहाव में फंसी कार.
  • 5/8

तभी ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई औऱ पानी वाले हिस्से में पहुंचकर कार में सवार दो युवक और दो युवतियों को बचाया. तिल्लोर गांव के लोगों ने मामले में न केवल हिम्मत दिखाई, बल्कि सूझबूझ का भी परिचय दिया क्योंकि कार में सवार युवक-युवती पानी में फंसे होने के बाद भी गेट नहीं खोल रहे थे. कार सवारों को नहीं पता था कि आगे नाला है. इसके चलते वह काफी देर तक कोशिश करते रहे कि कार बाहर निकल जाए.

तेज बहाव में फंसी कार.
  • 6/8

ग्रामीण काफी देर तक कार के ड्राइवर को आवाज देकर आगे नाला होने की जानकारी देते रहे. गाड़ी का कांच बंद होने के कारण ड्राइवर को कुछ समझ नहीं आ रहा था.

तेज बहाव में फंसी कार.
  • 7/8

इसके बाद ग्रामीण बहते पानी में ही कार सवार के पास पहुंचे और सभी को कार से बाहर आने को कहा. इसके बाद दोनों युवक खिड़की से और युवतियां पिछला गेट खोलकर बाहर निकली. बताया जा रहा है चारों तिंछा फॉल घूमने निकले थे. यदि समय रहते ग्रामीण मदद नहीं करते तो चारों कार सहित नाले में बह जाते.

तेज बहाव में फंसी कार.
  • 8/8

चौकी प्रभारी बिश्वजीत सिंह तोमर ने बताया कि शनिवार की शाम अचानक तेज बारिश हुई. गांव तिल्लोर के पास एक नाला है जिसमें अचानक पानी बढ़ गया. इंदौर से आई एक कार पानी में फंस गई जिसमें चार लोग सवार थे. ग्रमीणों ने उनको बहुत समझाया पर वो नहीं माने और कार को आगे लेकर गए. अचानक पानी आने से कार वहीं फंस गई फिर गामीणों ने दो लड़के और दो लड़कियों को कांच खोलकर बाहर निकाला.

Advertisement
Advertisement