हैदराबाद में भारी बारिश से सड़कों पर समंदर जैसा मंजर था. अब बारिश थमने के बाद वहां के कुछ इलाकों में रेत और कीचड़ में गाड़ियां चारों तरफ से फंसी नजर आ रही हैं. (हैैैैैदराबाद सेे आशीष पांडेय की रिपोर्ट)
हैदराबाद में हुई मूसलाधार बारिश से अभी शहर संभला भी नहीं था कि शनिवार को एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. इस सप्ताह की शुरुआत में शहर के कई हिस्सों में बारिश-बाढ़ से मची तबाही के बीच शनिवार को फिर महानगर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें करीब 4 फीट रेत और कीचड़ में गाड़ियां फंसी नजर आ रही हैं.
This Video of Subhan Colony, Bandalaguda shows the #Hyderbadfloods fury. several cars, bikes completely buried in sand and slush after the floodwater receded.
— Aashish (@Ashi_IndiaToday) October 19, 2020
More heavy to very rainfall predicted in #AndhraPradesh and #Telangana. #HyderabadRains pic.twitter.com/Li9wVy4ooF
यह वीडियो बांदलागुड़ा की शुभम कॉलोनी का है जहां बाढ़ के पानी के साथ आई रेत ने कई कारों और बाइक को अपने में समा लिया और अब उनका टॉप ही दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घरों के पास खड़ी कार करीब 4 फीट तक मलबे में दब गई हैं. यही हाल घर के बाहर खड़ी बाइक और स्कूटी का है. एक सेंट्रो कार का तो सिर्फ ऊपर का हिस्सा ही दिखाई दे रहा है और आसपास मलबा बिखरा पड़ा है.