scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

राजा की झूठी वसीयत से बनाया ट्रस्ट, 25 हजार करोड़ की है जायदाद

राजा की झूठी वसीयत से बनाया ट्रस्ट, 25 हजार करोड़ की है जायदाद
  • 1/6
पंजाब की फरीदकोट पुलिस ने रियासती परिवार की करीब 25000 करोड़ रुपये की जायदाद को लेकर महाराजा हरिंदर सिंह बराड़ की जाली वसीयत तैयार करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है.
राजा की झूठी वसीयत से बनाया ट्रस्ट, 25 हजार करोड़ की है जायदाद
  • 2/6
पुलिस ने जायदाद की देखभाल कर रहे महारावल खेवा जी के मौजूदा चेयरमैन जयचन्द मेहताब, वाइस चेयरमैन निशा खेर, सीईओ जंगीर सिंह सरां, पूर्व सीईओ और मौजूदा चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट ललित मोहन गुप्ता, लीगल एंड इनकम टैक्स एडवाइजरों, वसीयत को अटेस्टेड करने वाले व्यक्ति, ट्रस्ट से जुड़े प्रबंधकों, कर्मचारियों समेत कुल 23 के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश की विभिन्न धाराओं के तहत थाना कोतवाली में केस दर्ज किया है.
राजा की झूठी वसीयत से बनाया ट्रस्ट, 25 हजार करोड़ की है जायदाद
  • 3/6
यह केस महाराजा हरिंदर सिंह बराड़ की बेटी और चंडीगढ़ निवासी राजकुमारी अमृत कौर की शिकायत के आधार पर प्रथमिक पड़ताल और कानूनी राय लेने के बाद दर्ज हुआ है.

Advertisement
राजा की झूठी वसीयत से बनाया ट्रस्ट, 25 हजार करोड़ की है जायदाद
  • 4/6
महाराजा की इसी वसीयत के आधार पर महारावल खेवा जी ट्रस्ट द्वारा उनकी करोड़ों की जायदाद की देखभाल की जा रही है और इस समय ट्रस्ट में चेयरमैन की जिम्मेदारी महाराजा की एक अन्य बेटी स्वर्गीय राजकुमारी दीपिंदर कौर मेहताब के बेटे जयचंद मेहताब और वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी उनकी बेटी निशा खेर संभाल रही हैं.
राजा की झूठी वसीयत से बनाया ट्रस्ट, 25 हजार करोड़ की है जायदाद
  • 5/6
इस वसीयत में महाराजा द्वारा बेदखल दिखाई गई राजकुमारी अमृत कौर ने वसीयत को अदालत में चुनौती दी थी और कुछ दिन पहले 1 जून 2020 को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने महाराजा की वसीयत को रद्द कर दिया था और उनकी जायदाद का हक उनकी बेटियों को देने संबंधी निचली अदालतों के फैसले को बरकरार रखा था.
राजा की झूठी वसीयत से बनाया ट्रस्ट, 25 हजार करोड़ की है जायदाद
  • 6/6
इस फैसले के बाद राजकुमारी अमृत कौर ने जिला पुलिस के पास अपने पिता की जाली वसीयत तैयार करने के मामले में शिकायत सौंपी थी जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement