पुलिस ने जायदाद की देखभाल कर रहे महारावल खेवा जी के मौजूदा चेयरमैन जयचन्द मेहताब, वाइस चेयरमैन निशा खेर, सीईओ जंगीर सिंह सरां, पूर्व सीईओ और मौजूदा चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट ललित मोहन गुप्ता, लीगल एंड इनकम टैक्स एडवाइजरों, वसीयत को अटेस्टेड करने वाले व्यक्ति, ट्रस्ट से जुड़े प्रबंधकों, कर्मचारियों समेत कुल 23 के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश की विभिन्न धाराओं के तहत थाना कोतवाली में केस दर्ज किया है.