scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

उड़ते विमान में बिल्ली ने पायलट पर किया हमला, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

उड़ते विमान में बिल्ली ने पायलट पर किया हमला
  • 1/6

सूडान के एक यात्री विमान को अजब वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. दरअसल, इस विमान के कॉकपिट में एक बिल्ली घुस गई थी और उसने पायलट पर हमला कर दिया था. (Photo: @ItayBlumental)

उड़ते विमान में बिल्ली ने पायलट पर किया हमला
  • 2/6

सूडान के अल सूडानी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक टार्को एविएशन के विमान (फ्लाइट संख्या 3T-234) ने सूडान की राजधानी खार्तूम से दोहा (कतर) के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान को आधा घंटा ही हुआ था कि ये घटना हुई.

उड़ते विमान में बिल्ली ने पायलट पर किया हमला
  • 3/6

इसके बाद विमान की वापस खार्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पिछले हफ्ते ये घटना हुई. एयरलाइंस की जांच से सामने आया कि बिल्ली विमान पर तब चढ़ी थी जब ये हैंगर पर सफाई के लिए खड़ा था. पहले ये समझा जा रहा था कि बिल्ली किसी यात्री की पालतू थी और उससे सामान से ही बाहर निकल आई.  

 

Advertisement
उड़ते विमान में बिल्ली ने पायलट पर किया हमला
  • 4/6

अनजान जगह पर फंसी होने और आसपास कई लोगों को देखने की वजह से बिल्ली आक्रामक हो गई और उसने फ्लाइट कैप्टन पर हमला बोल दिया. बिल्ली को पकड़ने की कोशिशें नाकाम रहने के बाद पायलट ने खार्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया. (File Photos)

उड़ते विमान में बिल्ली ने पायलट पर किया हमला
  • 5/6

अभी एक महीना पहले ही बिल्ली की वजह से इजरायली एयरलाइंस कंपनी EL AL के  विमान को असामान्य स्थिति का सामना करना पड़ा था. तब बिल्ली ने विमान के कॉकपिट में घुस कर इंटीरियर्स को क्षतिग्रस्त कर दिया था. 

उड़ते विमान में बिल्ली ने पायलट पर किया हमला
  • 6/6

ये पहली बार नहीं है कि किसी बिल्ली ने विमान के कॉकपिट में कैप्टन पर हमला किया. 2004 में ब्रुसेल्स एयरलाइंस के पायलट पर बिल्ली ने हमला किया था. वो बिल्ली किसी यात्री की पालतू थी. कुछ एयरलाइंस में कुत्ते-बिल्ली जैसे पैट्स को साथ ले जाने की अनुमति होती है. तब क्रू मेम्बर ने रिफ्रेशमेंट्स सर्व करने के लिए दरवाजा खोला था तो वो बिल्ली उसी वक्त कॉकपिट में घुस गई थी.

Advertisement
Advertisement