कोरोना वायरस महामारी के बीच कभी-कभी ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं जो काफी सुकून पहुंचा देती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक बिल्ली अपने बीमार बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंच गई.
2/5
यह मामला तुर्की के इस्तांबुल का है, बिल्ली और उसके बच्चे की फोटो को
ट्विटर यूजर ओजकन ने शेयर किया है. इस फोटो में जैसे ही बिल्ली अपने बच्चे
को लेकर पहुंची तो हॉस्पिटल का स्टाफ चौंक गया.
3/5
बिल्ली अपने बच्चे को
अपने जबड़े में दबाकर पहुंची. जैसे ही वह अस्पताल में पहुंची तो स्टाफ वहां
पहुंच गया.
इस फोटो को पोस्ट करते हुए ओजकन नामक यूजर ने लिखा,
'आज हम इमरजेंसी रूम में थे, तभी एक बिल्ली अपने बीमार बच्चे को मुंह में
दबाकर ले आई.'
Advertisement
4/5
जैसे ही बिल्ली अस्पताल में अपने
बच्चे को लेकर पहुंचती है, वहां मौजूद स्टाफ बिल्ली को खाना और पीने के लिए दूध देते हैं. और फिर बच्चे को लेकर स्टाफ इलाज
के लिए अंदर चले जाते हैं.
5/5
मालूम हो कि इस्तांबुल में हजारों बिल्लियां रहती हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग इसे लाइक कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं.
Bugün hastanenin acilindeydik, bir kedi ağzında taşıdığı yavrusunu koşa koşa acile getirdi pic.twitter.com/lS7acpuWmg