एक शख्स आराम से सड़क के किनारे खड़ा था तभी वहां से ट्रक निकला जो थोड़ा आगे जाकर रुक गया. वह शख्स आराम से चलता हुआ ट्रक के पास गया और पहिए के नीचे गर्दन रख दी, तभी ट्रक आगे बढ़ गया. शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. पहले लोग इसे दुर्घटना मान रहे थे लेकिन सीसीटीवी के फुटेज आने के बाद पता चला कि यह तो सुसाइड था. हैरान कर देने वाली यह घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की है.