scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK पीएम इमरान खान ने सीजफायर का किया स्वागत, फिर अलापा कश्मीर राग

सीजफायर का किया स्वागत
  • 1/6

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच तनाव को कम करने और सीमा पर शांति के लिए संघर्ष विराम के फैसले का प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वागत किया है. हालांकि इस दौरान एक बार फिर उन्होंने कश्मीर राग अलापा है. 

सीजफायर का किया स्वागत
  • 2/6

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैं LOC पर युद्धविराम की बहाली का स्वागत करता हूं. आगे की प्रगति के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने के लिए भारत के साथ हैं. भारत को कश्मीर की लंबे समय से चली आ रही मांग और अधिकार को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

सीजफायर का किया स्वागत
  • 3/6

बता दें कि बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए सहमति बनी है. इस सहमित को लेकर पहले दावा किया जा रहा था कि इसके लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तान समकक्ष मोइद डब्लू यूसुफ के बीच बैकडोर बातचीत हुई है. हालांकि बाद में पाकिस्तानी NSA ने ऐसी कोई बातचीत होने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
सीजफायर का किया स्वागत
  • 4/6

भारत से बैकडोर बातचीत को लेकर पाकिस्तान के  NSA मोइद डब्लू यूसुफ ने ट्विटर पर सफाई देते हुए लिखा, मैंने भारतीय मीडिया में उन दावों को देखा है जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सीजफायर समझौते की घोषणा को मेरे और भारतीय एनएसए के बीच हुई बैक चैनल डिप्लोमेसी का परिणाम बताया गया है. यह आधारहीन है. मेरे और एनएसए डोभाल के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है.  

सीजफायर का किया स्वागत
  • 5/6

इस फैसले पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा देश पड़ोसी मुल्कों के साथ सामान्य रिश्ता चाहता है. दोनों देशों के बीच बातचीत द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाए जा सकते हैं. हमलोग हमेशा मुद्दे को शांतिपूर्वक और द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाने क पक्ष में है.

सीजफायर का किया स्वागत
  • 6/6

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 24-25 फरवरी की मध्य रात्रि से एलओसी और सीमा से सटे दूसरे इलाकों में सीजफायर का पालन किया जाएगा. इसका मतलब हुआ कि भारत और पाकिस्तान की तरफ से कोई गोलीबारी नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement