scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तोंद ने बचाई जान, कुएं के गड्ढे में घंटों फंसा रहा युवक

तोंद ने बचाई जान, कुएं के गड्ढे में घंटों फंसा रहा युवक
  • 1/6
मध्य चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसे देख सब हैरान रह गए. एक तोंद यानी अधिक वजन की वजह से निकला पेट एक युवक का जीवनरक्षक बन गया. उसके पेट ने उसको मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. दरअसल, युवक अचानक से एक कुएं में गिर गया लेकिन उसके मोटे पेट की वजह से वह नीचे न जा सका और कुएं के ऊपर ही फंस गया. (फोटो-youtube)
तोंद ने बचाई जान, कुएं के गड्ढे में घंटों फंसा रहा युवक
  • 2/6
न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यह मामला मध्य चीन के हेनान प्रांत के लुओयांग शहर का है. युवक की उम्र 28 साल है. उसका नाम लियू है. उसके मोटे पेट ने उसे कुएं में नीचे गिरने से रोक दिया. जिसके बाद उसके परिवार ने सतर्कता बरतते हुए उस कुएं को लकड़ी से ढक दिया. हालांकि, परिवार कुएं को सुखाकर भरने की तैयारी कर रहा था. (फोटो-youtube)
तोंद ने बचाई जान, कुएं के गड्ढे में घंटों फंसा रहा युवक
  • 3/6
अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह बचाव मिशन की एक वीडियो क्लिप साझा की. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शर्टलेस युवक अपनी बांहों को समेटे हुए धैर्य के साथ इंतजार करते नजर आता है. वीडियो में, कम से कम पांच दमकलकर्मियों की एक टीम को मौके पर पहुंचते हुए देखा जा सकता है. (फोटो-youtube)
Advertisement
तोंद ने बचाई जान, कुएं के गड्ढे में घंटों फंसा रहा युवक
  • 4/6
फायरमैन का कहना है कि जब वह पहुंचे, तो उन्होंने महसूस किया कि लियू कुएं में फंस गया था. उन्हें उसे बाहर निकालना था लेकिन इस बचाव मिशन के लिए उन्हें एक मजबूत रस्सी की आवश्यकता थी. बचाव टीम ने युवक की कमर के चारों ओर रस्सी बांधने के बाद, उन्होंने उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला. (फोटो-youtube)
तोंद ने बचाई जान, कुएं के गड्ढे में घंटों फंसा रहा युवक
  • 5/6
लुओयांग अग्निशमन सेवा ने कहा कि युवक पूरी तरह से स्वस्थ है. अग्निशमन सेवा ने अनुमान लगाया कि आदमी का वजन लगभग 500 पाउंड था. उन्होंने कहा कि वह केवल इसलिए बच गया क्योंकि कुएं के गड्ढे के लिए वह 'बहुत मोटा' था. साथ ही ये कहा जा रहा है कि युवक एक मानसिक बीमारी से पीड़ित है इसलिए हो सकता है कि वह कुएं के लकड़ी के कवर पर कूद गया हो.  (फोटो-youtube)
तोंद ने बचाई जान, कुएं के गड्ढे में घंटों फंसा रहा युवक
  • 6/6
फिलहाल, ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार वायरल हो रहा है. साथ ही इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने लिखा कि लोग कहते है कि बड़ा पेट परेशानियां बढ़ाता है, लेकिन आपको नहीं बताते कि वे आपको कुओं से भी बचाता है. (फोटो-youtube)
Advertisement
Advertisement