मध्य चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसे देख सब हैरान रह गए. एक तोंद यानी अधिक वजन की वजह से निकला पेट एक युवक का जीवनरक्षक बन गया. उसके पेट ने उसको मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. दरअसल, युवक अचानक से एक कुएं में गिर गया लेकिन उसके मोटे पेट की वजह से वह नीचे न जा सका और कुएं के ऊपर ही फंस गया. (फोटो-youtube)