दरअसल, सिलिकॉन वैली में एक स्टार्टअप कंपनी के सीईओ एरिक गिलमोर को कंपनी से तब निकाल दिया गया जब कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने पाया कि वह स्ट्रिप क्लबों में कंपनी के क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे थे, और 75,000 डॉलर या लगभग 53,24,000 रुपये से अधिक का खर्च कर दिया. (DemoPic: Getty)