scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

स्ट्रिप क्लब में लड़कियों पर खर्च किए कंपनी के 53 लाख रुपये, फिर...

स्ट्रिप क्लब में लड़कियों पर खर्च किए कंपनी के 53 लाख रुपये, फिर...
  • 1/6
कंपनियों में काम करने वाले लोग कभी-कभी पागलपन की हद पार कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक कंपनी के बॉस ने स्ट्रिप क्लब में लड़कियों पर 53 लाख रुपये  खर्च कर दिए, लेकिन जब पोल खुली तो मामला उल्टा पड़ गया.
स्ट्रिप क्लब में लड़कियों पर खर्च किए कंपनी के 53 लाख रुपये, फिर...
  • 2/6
दरअसल, सिलिकॉन वैली में एक स्टार्टअप कंपनी के सीईओ एरिक गिलमोर को कंपनी से तब निकाल दिया गया जब कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने पाया कि वह स्ट्रिप क्लबों में कंपनी के क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे थे, और 75,000 डॉलर या लगभग 53,24,000 रुपये से अधिक का खर्च कर दिया. (DemoPic: Getty)
स्ट्रिप क्लब में लड़कियों पर खर्च किए कंपनी के 53 लाख रुपये, फिर...
  • 3/6
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एरिक गिलमोर जो कंपनी के सह-संस्थापक भी थे, ग्राहकों को उनका मनोरंजन करने के लिए क्लबों में और जहाज पर ले जाते थे. हैरानी की बात यह है कि क्लब ने अपने इन कार्यों पर स्पष्टीकरण देने की कोशिश नहीं की.
Advertisement
स्ट्रिप क्लब में लड़कियों पर खर्च किए कंपनी के 53 लाख रुपये, फिर...
  • 4/6
एरिक गिलमोर को इसके लिए निकाल दिया गया. इसका बाद उन्हें एक अलग समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया था जिससे वे असहमत थे. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया कंपनी के bylaws का उल्लंघन करती है.
स्ट्रिप क्लब में लड़कियों पर खर्च किए कंपनी के 53 लाख रुपये, फिर...
  • 5/6
एरिक के अनुसार, इस मामले में मानदंडों का पालन नहीं किया गया है. उन्होंने कंपनी के बोर्ड पर मुकदमा दायर किया है.
स्ट्रिप क्लब में लड़कियों पर खर्च किए कंपनी के 53 लाख रुपये, फिर...
  • 6/6
वहीं दूसरी ओर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि मामले में कंपनी ने कोई और टिप्पणी नहीं की है. इस मामले को सुलझा लिया गया है और कंपनी इस मामले से आगे बढ़ गई है. (सभी तस्वीरें- सांकेतिक)
Advertisement
Advertisement