जिला पठानकोट पिछले लंबे समय से ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहा था, जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से शहर में बिना दस्तावेजों के चलने वाले ऑटो चालकों के चालान काटे जा रहे हैं. वहीं, जब सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक ऑटो चालक का चालान किया गया तो उस ऑटो चालक ने भरे बाजार में ऑटो के साथ रस्सी बांधकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना को देखते हुए वहां पर अन्य ऑटो चालक भी एकत्रित हो गए और उस ऑटो चालक के गले से फंदे को बाहर निकाला.