scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चमोली: जहां आई थी आपदा, तस्वीरों में देखिए अब कैसा है वहां का हाल

 8 दिन में पुल बनकर तैयार
  • 1/6

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के कारण भारी आपदा आई थी जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. जबकि लोग अब भी लापता है. अब इस आपदा के 26 दिन बाद वहां जन-जीवन एक बार फिर से सामान्य होने लगा है. 7 फरवरी को आई आपदा की वजह से चमोली के रैणी गांव में भी भारी क्षति पहुंची थी और पुल भी बह गया था.

 8 दिन में पुल बनकर तैयार
  • 2/6

पुल के टूट जाने की वजह से नीति घाटी के 13 गांवों सहित भारत-तिब्बत बॉर्डर का सड़क संपर्क पूरी तरह से देश दुनिया से कट चुका था. गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी थी. अब बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने एक बार फिर से इस जगह पर पुल का निर्माण कर दिया है. इस मोटर पुल से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. 

 8 दिन में पुल बनकर तैयार
  • 3/6

बीआरओ के अधिकारी ने इस पुल के निर्माण को लेकर बताया कि इसे महज 8 दिनों के भीतर तैयार किया गया है. इस काम में 200 से अधिक लोगों को युद्ध स्तर पर लगाया गया था और 8 दिनों के अथक मेहनत के बाद पुल को तैयार कर दिया गया. पुल के निर्माण में 8 मशीनें रात-दिन यहां पर काम करती रहीं, जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हो चुकी है.

Advertisement
 8 दिन में पुल बनकर तैयार
  • 4/6

पुल के शुभारंभ के दौरान बीआरओ के जवानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और उन्होंने पूजा के बाद भारत माता की जय के साथ बद्री विशाल लाल की जय के नारे लगाए. वहीं नीति घाटी के स्थानीय लोग भी इस पुल के बनने से बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. लोगों का कहना है इतनी जल्दी पुल बनकर तैयार हो गया है कि अब हम कभी दिन हो या रात इधर-उधर आ जा सकते हैं. उन्होंने बताया बीते करीब 1 महीने से हम लोग नीति घाटी में कैद होकर रह गए थे. 

 8 दिन में पुल बनकर तैयार
  • 5/6

बता दें कि 7 फरवरी को चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद भारी तबाही मची थी. हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर इसमें बह गए थे. चमोली पुलिस के मुताबिक, अब तक 72 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 30 लोगों के शरीर के अंग अलग-अलग जगह से बरामद किए गए हैं. 

 8 दिन में पुल बनकर तैयार
  • 6/6

चमोली पुलिस के अनुसार जोशीमठ थाने में 205 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज है. इनमें से 100 से अधिक लोगों के शव या शरीर के अंग बरामद कर लिए गए हैं. तपोवन टनल से भी कई लोगों के शव निकाले गए थे. बता दें कि रैणी गांव के समीप ग्लेशियर टूटने के बाद व्यापक तबाही हुई थी.

Advertisement
Advertisement