scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK रिपोर्टर चांद नवाब का 'कराची से...' वाला Video हो रहा नीलाम, इतनी लगी कीमत

Chand Nawab video
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का रोल पाकिस्तानी रिपोर्टर 'चांद नवाब' (Chand Nawab) से प्रेरित था. एक बार फिर से ये पाकिस्तानी रिपोर्टर चर्चा में है और वजह वो 'दिलचस्प' वीडियो है, जिसकी बदौलत नवाब तेजी से सोशल मीडिया पर छा गए थे. 

(सभी फोटो- स्क्रीन ग्रैब) 

Chand Nawab video
  • 2/8

दरअसल, चांद नवाब का वीडियो (Chand Nawab Video) 'कराची से...' (Karachi Se) डिजिटल संपत्ति के तौर पर बिकने जा रहा है. पाकिस्तानी रिपोर्टर ने अपने इस वीडियो को नीलामी पर लगा दिया है. 

Chand Nawab video
  • 3/8

चांद नवाब ने अपने वीडियो की बिडिंग प्राइज 46 लाख रुपये रखी है. इसे NFT के तौर पर फाउंडेशन ऐप पर बिक्री के लिए रखा गया है. 
 

Advertisement
Chand Nawab video
  • 4/8

आपको बता दें कि चांद नवाब का यह वीडियो 2008 का है, जब वे पाकिस्तान के कराची रेलवे स्‍टेशन पर रिपोर्टिंग कर रहे थे. ईद के दौरान उनकी इस कवरेज ने उन्हें मशहूर कर दिया और उनका वीडियो वायरल हो गया. 

Chand Nawab video
  • 5/8

वायरल वीडियो में चांद नवाब रिपोर्टिंग के समय कई बार गड़बड़ करते हुए दिखते हैं. रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ होती है कि सीढ़ियों पर खड़े चांद नवाब के कैमरे के सामने बार-बार लोग आ जाते हैं, जिससे वो झुंझला जाते हैं. 

Chand Nawab video
  • 6/8

उनका यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि बाद में इसे लेकर बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'बजरंगी भाईजान' फिल्म में यही किरदार निभाया. जिसके बाद चांद नवाब और भी चर्चा में आ गए. 

Chand Nawab video
  • 7/8

अब चांद नवाब के इस वायरल वीडियो को खरीदने के लिए $63,604.20 (करीब 46,74,700 रुपये) कीमत तय की गई है. NFT प्‍लेटफॉर्म पर इसकी बिक्री होगी. इस प्‍लेटफॉर्म पर डिजिटल संपत्तियों की नीलामी की जाती है और फिर इसके मालिकों या कलाकारों को पैसा कमाने में मदद की जाती है. 

Chand Nawab video
  • 8/8

इस वीडियो को लेकर चांद नवाब लिखते हैं कि 2008 में मेरा एक वीडियो यूट्यूब पर आया था, जिसमें मैं रेलवे स्टेशन पर ईद के त्योहार को लेकर रिपोर्टिंग कर रहा था. इस दौरान लोग बार-बार कैमरे के बीच में आ रहे थे. मुझे एक ही लाइन बोलने और रुकावट के कारण गुस्‍साने के विजुअल्‍स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
 

Advertisement
Advertisement