चंदौली के एडिशनल एसपी प्रेम चंद्र का कहना है, ' अनिल यादव की शादी कोरोना वायरस के संक्रमण से पहले ही तय हुई थी. लॉकडाउन के कारण उनकी शादी होने में दिक्कत होने लगी और ऐसा लगा कि शादी टल जाएगी. लेकिन उन लोगों ने इसी 20 अप्रैल 2020 को शादी करने का निर्णय किया और इसके लिए इन लोगों ने थाने में संपर्क किया.' आगे उन्होंने कहा, 'दोनों बच्चों को समझाया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी संपन्न कराई जा सकती है, जिसके बाद थाने के ही मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए शादी कराई गई.