scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मुंबई: लड़का-लड़की से हजारों किलोमीटर दूर, पंडित ने पढ़े मंत्र और हो गई शादी!

chant read online and got married
  • 1/7

कोरोना संकट के चलते कई युवाओं की शादियां टल गई हैं. कुछ ने 50 रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की. कुछ ने शादी के लिए अलग ही तरीके अपनाये. डोंबिवली में भी अनोखे तरीके से शादी समारोह संपन्न हुआ. न बैंड-बाजा और नाहीं कोई शोर, सात समंदर पार मौजूद वर-वधु की शादी की सभी रस्में ऑनलाइन कराई गईं.

chant read online and got married
  • 2/7

डोंबिवली के पूर्व भोपर गांव क्षेत्र में डॉ. हीरामन चौधरी के बेटे की शादी ऑनलाइन आयोजित की गई. उनके बेटे भूषण चौधरी डोंबिवली में पले-बढ़े. सात साल पहले भूषण चौधरी उच्च शिक्षा के लिए कनाडा कनाडा चले गए थे. 

chant read online and got married
  • 3/7

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें वहीं नौकरी मिल गई. नौकरी के कारण उन्हें कनाडा में रहना पड़ गया. इसी बीच भूषण को मनदीप कौर से प्यार हो गया. दोनों ने अपने परिवार से शादी की इच्छा जताई. 

Advertisement
chant read online and got married
  • 4/7

चौधरी और कौर परिवारों ने भी इस जोड़े को शादी की इजाजत दी. 2020 से कोरोना ने उन्हें भारत और उनके परिवारों को कनाडा आने से रोक दिया है. वे फोन पर शादी की बात करते थे. कोरोना लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते दो साल से उनकी शादी की तारीख तय नहीं हो पा रही थी. 

chant read online and got married
  • 5/7

आखिरकार, दोनों परिवारों ने अपने बच्चों की ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया. जिसके बाद चौधरी और कौर परिवारों ने तैयारी शुरू कर दीं. भूषण चौधरी को शादी का सारा सामान कुरियर से कनाडा भेज दिया गया था. 

chant read online and got married
  • 6/7

उसके बाद पंडित निर्धारित समय पर डोंबिवली में चौधरी परिवार के घर आए. शादी ऑनलाइन होने के कारण रिश्तेदारों की भीड़ नहीं थी. पंडित ने ऑनलाइन लाइव वीडियो के जरिए कनाडा में भूषण और मनदीप की शादी की सभी रस्में पूरी कराईं. 

chant read online and got married
  • 7/7

शादी में ऑनलाइन शामिल होने वाले चौधरी परिवार के रिश्तेदारों और दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को ऑनलाइन आशीर्वाद दिया. शादी के बाद दूल्हे के पिता डॉ. हीरामन चौधरी ने शादी समारोह पर खुशी जताई. उन्होंने दूसरों से भी अपील की कि वे कोरोना काल में इसी तरह से विवाह समारोह करें. (Input-Mithilesh Gupta)

Advertisement
Advertisement