scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तमिलनाडुः हवा के बाद पानी भी जहरीला, मरीना बीच उगल रहा खतरनाक 'झाग'

तमिलनाडुः हवा के बाद पानी भी जहरीला, मरीना बीच उगल रहा खतरनाक 'झाग'
  • 1/5
राजधानी दिल्ली की तरह बीते महीने चेन्नई में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना रहा. हाल में चेन्नई के लोग समुद्र तट पर सफेद झाग देखकर हैरान रह गए. चेन्नई के प्रसिद्ध मरीना बीच पर प्रदूषण का असर साफ देखने को मिला, जब समुद्र की हर लहर अपने साथ सफेद झाग को किनारे तक ला रही थी. इस झाग के साथ ही हवा में उठने वाली दुर्गंध भी बर्दाश्त से बाहर हो रही थी.
तमिलनाडुः हवा के बाद पानी भी जहरीला, मरीना बीच उगल रहा खतरनाक 'झाग'
  • 2/5
मछुआरे मुरुगन ने कहा, 'ये झाग फैक्ट्रियों और अस्पतालों की ओर से कचरा सीधे समुद्र में बहा देने की वजह से है. ये सच है और हर एक पर असर डाल रहा है.'
तमिलनाडुः हवा के बाद पानी भी जहरीला, मरीना बीच उगल रहा खतरनाक 'झाग'
  • 3/5
पर्यावरणविदों ने कहा कि इस झाग की वजह चेन्नई में बीते दो दिनों से होने वाली बारिश भी हो सकती है. बारिश की वजह से नदियों का समुद्र में बहाव तेज हो जाता है और वो अपने साथ तेजी से समुद्र में कचरा लाती है. इस वजह से भी तट पर झाग देखा जा सकता है.
Advertisement
तमिलनाडुः हवा के बाद पानी भी जहरीला, मरीना बीच उगल रहा खतरनाक 'झाग'
  • 4/5
मछुआरे डिल्ली ने कहा, 'साल के इस वक्त में ही ऐसा होता है. नदी से जो पानी पुल के जरिए समुद्र में आता है, वहीं तट तक झाग को लेकर आता है.' छोटे बच्चे भी समुद्र के इस झाग के साथ खेलने लगते हैं. उन्हें ये एहसास नहीं होता कि इसके कैमिकल (रसायन) उनके शरीर को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं.
तमिलनाडुः हवा के बाद पानी भी जहरीला, मरीना बीच उगल रहा खतरनाक 'झाग'
  • 5/5
निराश मछुआरे फैक्ट्रियों और अस्पतालों को दोष देते हैं कि वो बिना ट्रीट किया कचरा नदियों और समुद्र में बहा देते हैं, बिना ये सोचे कि समुद्री जीवों या आसपास रहने वाले इंसानों के लिए ये कितना खतरनाक होता है.
Advertisement
Advertisement