जानकारी के मुताबिक, लाल बहादुर सप्ताह भर पहले इस बकरे को पंजाब से लाए हैं. अहमद उर्फ लाल बहादुर फरीद नगर का रहने वाला है. बकरे के संबंध में अहमद ने बताया कि, उन्होंने इस बकरे को पंजाब से खरीदा था. 1.53 लाख रुपये के इस बकरे को पंजाब से यहां लाने में 23 हजार रुपये का खर्च आया. बकरे का वजन 148 किलो है.