scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बाल काटने पर रोते हुए इस बच्चे का वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा!

बाल कटवाते बच्चे का वीडियो वायरल
  • 1/5

आमतौर पर छोटे बच्चों को सौलून ले जाकर उनका बाल कटवाना टेड़ी खीर ही होती है. मां-बाप के पसीने छूट जाते हैं क्योंकि या तो बच्चा बाल काटने नहीं देता या फिर रोने लगता है. इन दिनों एक ऐसी ही बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा.
 

बाल कटवाते बच्चे का वीडियो वायरल
  • 2/5

सैलून में बाल कटवाने पहुंचे इस बच्चे के बाल जैसे ही नाई काटने लगता है वो रोने लगता है और  जोर से चिल्लाकर बोलता है- 'अरे क्या कर रहे हो. पूरे बाल काट दोगे क्या.' नाई उसको शांत करने के लिए उसका नाम पूछता है, जिस पर उसने कहा, 'मेरा नाम अनुश्रुत है और अनुश्रुत बाल नहीं कटाना चाहता. वो फिर चिल्लाता है और कहता है अरे ज्यादा बाल क्यों काट रहे, मत करो यार, अरे यार'. 

बाल कटवाते बच्चे का वीडियो वायरल
  • 3/5

वीडियो में साफ तौर पर दिखता है कि नाई के बाल काटने से दुखी बच्चे के आंखों में आसू आ जाते हैं और वो कहता है, 'मैं तुम्हें मारूंगा. 'गुस्सा आ रहा है, तुम्हारे सारे बाल काट दूंगा.' इस दौरान पिता उसका ध्यान भटकाने के लिए उससे परिवार के अन्य सदस्यों का नाम पूछते हैं, जो बच्चा रोते हुए बताता रहता है. 

Advertisement
बाल कटवाते बच्चे का वीडियो वायरल
  • 4/5

सोशल मीडिया पर बच्चे की इस मासूमियत वाले वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसे उस बच्चे अनुश्रुत के पिता ने ही शेयर किया है और ट्विटर पर लिखा है कि हर माता-पिता को ऐसी मुसीबत का सामना करना ही पड़ता है.
 

बाल कटवाते बच्चे का वीडियो वायरल
  • 5/5

बता दें कि इस वीडियो को 22 नवंबर को शेयर किए जाने के बाद 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि हजारों लोगों ने रिट्वीट और लाइक किया है.

Advertisement
Advertisement