यूके में एक 30 साल की नर्स लूसी लेटबी पर 8 बच्चों की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि लूसी पर इसके अलावा 10 बच्चों पर मर्डर अटेंप्ट करने का भी आरोप है. लूसी पर इससे पहले भी ये आरोप लग चुके हैं और पुलिस इस मामले में उनके घर की तलाशी भी ले चुकी है.
दरअसल चेस्टर अस्पताल में साल 2015 से 2016 के बीच छोटे बच्चों की मौतों में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जांच में सामने आया था कि हार्ट या लंग फेलियर के चलते इन बच्चों की मौत हो रही थी जिसे फिर से सक्रिय करना नामुमकिन हो रहा था.
एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि इन मृत बच्चों के हाथ और पांव पर अजीबोगरीब दानों को भी देखा जा सकता था और इन बच्चों की मौत के कारणों का ठीक से पता नहीं लग पा रहा था. इसके बाद अस्पताल ने पुलिस को इस बारे में बताया था और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में लूसी को सबसे पहले साल 2018 में अरेस्ट किया था. इसके बाद उन्हें कुछ समय बाद जमानत भी मिल गई थी. जून 2019 में एक बार फिर लूसी को अरेस्ट किया गया था. अब एक बार फिर लूसी शक के घेरे में है.
वही लूसी की एक दोस्त का मानना है कि लूसी ऐसा कभी नहीं कर सकती हैं. वो एक प्रोफेशनल नर्स हैं और उन्होंने अपनी ड्रीम जॉब के लिए कड़ी मेहनत की है. बच्चों की हत्या तो दूर वे किसी मक्खी को भी नहीं मार सकती हैं. लूसी के पड़ोसियों ने भी उन्हें काफी प्रोफेशनल बताया और लूसी के नेचर को लेकर भी पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं दीं. ऐसे में हर कोई इस घटना को लेकर काफी हैरान परेशान है.
चेस्टर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने वाली लूसी एक दौर में 3 मिलियन पाउंड फंडर कैंपेन का हिस्सा थीं और उन्होंने लिवरपूल वीमेन अस्पताल में भी काम किया है. बता दें कि साल 2013 में लेस्टर अस्पताल के नियोनेटेल यूनिट में सिर्फ 2 बच्चों की मौत हुई थी वही 2015 में ये संख्या बढ़कर 8 हो गई थी. अगले साल भी इस यूनिट में 5 बच्चों की मौत हुई थी. लूसी इसी यूनिट में काम करती थीं इसलिए उन पर शक काफी गहरा गया था.