कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि उसे देखकर किसी का भी मन प्रसन्न हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर पानी में मछलियों को दाना खिला रहा है.
2/5
दरअसल, इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस
वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'चिम्पांजी 98 प्रतिशत
मनुष्य होते हैं, मछलियों को खिलाना
तनाव दूर करने का सबसे बढ़िया तरीका है.'
3/5
वीडियो में साफ दिख रहा है
कि पार्क के बीचों-बीच जलधारा बह रही है, जिसमें कुछ मछलियां तैर रही हैं.
इन मछलियों को बंदर दाना खिला रहा है.
Advertisement
4/5
इस चिम्पांजी बंदर ने एक कटोरे
में कुछ दाना रखा हुआ है और अपने हाथों से मछलियों को दाना डालता दिख रहा है.
मछलियां पानी में ऊपर आकर उस दाने को खा भी रही हैं.
5/5
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो...
Chimpanzees are 98% humans😊 Feeding fish is one of the finest stress busters. Try for ur self. pic.twitter.com/9Cx4izwUsF