scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई

क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 1/16
दुनिया भर में कोरोना वायरस लोगों की जान ले रहा है. अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. कोरोना वायरस के संदिग्ध 13 लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच शुरू हो गई है. इस बीच चीन ने कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को एक दवा इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो वायरस का असर कम कर सकती है.
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 2/16
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, चीन ने कोरोना वायरस के मरीजों के लिए Roche arthritis की टोसिलीज़ुमाब (Tocilizumab) दवा को मंजूरी दी है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के कुछ मरीजों को ही अभी इस दवा का इस्तेमाल करने को कहा गया है.
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 3/16
चीन के राष्ट्रीय फार्मा कमीशन ने बताया कि स्विस फार्मा कंपनी टोसिलीजुमाब(Tocilizumab) जिसे एक्टेम्रा(Actemra) के नाम से भी जाना जाता है उसे कोरोना के मरीजों को दिया जा रहा है.
Advertisement
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 4/16
डॉक्टर्स के मुताबिक, टोसिलीजुमाब(Tocilizumab) कोरोना वायरस के उन मरीजों को दिया जा सकता है जिनके फेफड़ों में गंभीर बीमारी और इंटरल्युकिन 6 नामक प्रोटीन का उच्च स्तर देखा जाता है.
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 5/16
आपको बता दें कि इंटरलेयुकिन 6 नामक प्रोटीन का उच्च स्तर मिलने पर अंगों में सूजन या रोग प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं.
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 6/16
दवा कंपनी का कहना है कि एक्टेम्रा(Actemra) इंटरल्युकिन 6 से संबंधित सूजन को रोकने में मदद कर सकता है. हालांकि, इस पर मेडिकल एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं और देखा जा रहा है कि क्या ये दवा कोरोना वायरस रोगियों पर प्रभावी होगी.
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 7/16
चीन के क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्रेशन डेटाबेस के अनुसार, चीन के शोधकर्ताओं ने Actemra को 3 महीने के ट्रायल के लिए रजिस्टर किया है. इसके अंतर्गत वह 188 कोरोनो वायरस रोगियों की भर्ती करेगा और यह ट्रायल 10 फरवरी से 10 मई तक चलेगा.

क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 8/16
हालांकि, दवा फर्म Roche arthritis ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस Actemra दवा से पूरी तरह ठीक होगा या नहीं इस पर हम फिलहाल कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं.  फिलहाल हमने फरवरी के दौरान 14 मिलियन युआन ($ 2.02 मिलियन) Actemra दवा दान की है.
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 9/16
खतरनाक कोरोना वायरस कैसे एक स्वस्थ्य मानव के शरीर को तोड़ देता है और अंत में मरीज की जान तक चली जाती है. पहले से कोरोना वायरस पीड़ित किसी शख्स या सामान के संपर्क में आने के साथ ही यह वायरस आपके शरीर में प्रवेश कर जाता है.
Advertisement
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 10/16
कोरोना वायरस से किसी भी शख्स के पीड़ित होने के बाद उसमें साधारण सर्दी खांसी की शुरुआत गले में खराश के साथ होती है फिर नाक बहने लगती है, जिससे कोल्ड हो जाता है. इनके अलावा बुखार और सिर दर्द की भी शिकायत बनी रहती है और शरीर को आराम नहीं मिलता है.
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 11/16
कोरोना वायरस के फ्लू में कफ शुरू होते ही सिर और पूरे शरीर में दर्द होने लगता है और सारे लक्षण एकसाथ ही दिखने लगते हैं. गले में दर्द की वजह से आवाज बैठ जाती है. तेज बुखार आने लगता है. हालांकि कोरोना वायरस के बारे में अभी और पता किया जाना बाकी है लेकिन बुजुर्गों में और डायबिटीज, दिल के मरीजों या पहले से बीमार लोगों में कोराना वायरस के लक्षण जल्दी आ जाते हैं.

क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 12/16
बता दें कि जिस चीन से इस वायरस की शुरुआत हुई है वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,943 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,151 तक पहुंच चुकी है.  चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए कन्फर्म मामलों और 31 मौतें होने की जानकारी दी है.
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 13/16
वहीं भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच  विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने मंगलवार को कई एक्टिव फॉर्मास्यूटिक इंग्रेडियंट (एपीआई) और इन एपीआई से बने फॉम्र्यूलेशन के निर्यात पर रोक लगा दी.
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 14/16
इन एपीआई में पैरासिटामॉल और टिनिडाजोल भी शामिल है. ऐसा देश में इन ड्रग्स के कमी के मद्देनजर किया गया है. वाणिज्य मंत्रालय के तहत विभाग ने कहा कि रोक तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 15/16
अन्य फॉर्मुलेशन में मेट्रोनिडाजोल, एसाइक्लोविर, विटामिन बी1, बी6 और बी12, प्रोजेस्टेरोन, क्लोरैम्फेनिकॉल, एरिथ्रोमाइसिन और क्लिंडामाइसिन साल्ट, नियोमाइसिन और ओरनिडाजोल शामिल हैं. यह निर्देश चीन से आपूर्ति में कमी के मद्देनजर आई है. चीन का हुबेई प्रांत फॉर्मा रॉ मटेरियल्स और एपीआई का प्रमुख स्रोत है, जो महामारी का मुख्य केंद्र है.

Advertisement
क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? दी जा रही ये दवाई
  • 16/16
डीजीएफटी की अधिसूचना में कहा गया, "इन एपीआई से बने विशेष एपीआई और फॉम्र्यूलेशन का निर्यात तत्काल प्रभाव से और अगले आदेशों तक प्रतिबंधित है. चीन में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप का रॉ मटेरियल्स की आपूर्ति पर असर पड़ा है. इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो व फॉर्मास्यूटिकल सेक्टरों के उत्पादों पर असर पड़ा है.
Advertisement
Advertisement