scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीनी भूले कोरोना का खौफ, डॉग मीट फेस्टिवल फिर हुआ शुरू

चीनी भूले कोरोना वायरस का खौफ, डॉग मीट फेस्टिवल फिर हुआ शुरू
  • 1/9
कोरोना वायरस के बावजूद चीन का कुख्यात डॉग मीट फेस्टिवल शुरू हो चुका है. जबकि, चीन की सरकार एनिमल वेलफेयर के नाम पर नए प्रतिबंध और नियम लगा रही है. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि कोरोना वायरस की वजह से कुत्तों के मांस का ये मेला नहीं होगा. लेकिन ये आयोजित हो रहा है. (फोटोः गेटी)
चीनी भूले कोरोना वायरस का खौफ, डॉग मीट फेस्टिवल फिर हुआ शुरू
  • 2/9
दस दिन का यह फेस्टिवल चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर यूलीन में हो रहा है. यहां कुत्तों का मांस खरीदने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं. हालांकि, जीव-जंतुओं के कल्याण के लिए काम करने वाली संस्थाओं का दावा है कि इस बार कुत्तों की संख्या कम है. (फोटोः गेटी)
चीनी भूले कोरोना वायरस का खौफ, डॉग मीट फेस्टिवल फिर हुआ शुरू
  • 3/9
अब चीन की नई सरकार नया कानून बनाने की तैयारी कर रही है. ताकि जंगली और पालतू जीवों को बचाया जा सके. जीव-जंतुओं के पक्ष में काम करने वाले लोगों का मानना है कि शायद ये फेस्टिवल अब आखिरी हो. इसके बाद अगले साल से ये मेला न हो. (फोटोः गेटी)
Advertisement
चीनी भूले कोरोना वायरस का खौफ, डॉग मीट फेस्टिवल फिर हुआ शुरू
  • 4/9
चीन के जीव जंतुओं के लिए काम करने वाली संस्था ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल के पीटर ली ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि यूलीन भविष्य में बदल जाएगा. ताकि, जीव-जंतुओं के कल्याण और इंसानों की सुरक्षा के लिए वो यह फेस्टिवल बंद कर देगा. (फोटोः गेटी)
चीनी भूले कोरोना वायरस का खौफ, डॉग मीट फेस्टिवल फिर हुआ शुरू
  • 5/9
पीटर ली ने कहा कि कोरोना वायरस के समय में इतनी संख्या में लोगों का किसी जगह जमा होना ठीक नहीं है. ज्यादा भीड़ वाली जगह और रेस्टोरेंट आदि में खाने-पीने के लिए पहुंचना इस समय खतरनाक हो सकता है. (फोटोः गेटी)
चीनी भूले कोरोना वायरस का खौफ, डॉग मीट फेस्टिवल फिर हुआ शुरू
  • 6/9
माना जाता है कि चीन के वुहान में हॉर्सशू चमगादड़ के जरिए ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला था. इसके बाद से चीन की सरकार ने अब इंसानों और जीव-जंतुओं के बीच दूरी बढ़ाने का फैसला किया है. जंगली जीवों को मारने और उनके व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. (फोटोः गेटी)
चीनी भूले कोरोना वायरस का खौफ, डॉग मीट फेस्टिवल फिर हुआ शुरू
  • 7/9
चीन का शेंझेन पहला शहर ऐसा था जिसने अप्रैल में ही कुत्तों को खाने और उसका मांस बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था. ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि शेंझेन की तरह ही चीन के बाकी शहर भी इस कुत्तों के मांस की बिक्री पर रोक लगा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. (फोटोः गेटी)
चीनी भूले कोरोना वायरस का खौफ, डॉग मीट फेस्टिवल फिर हुआ शुरू
  • 8/9
अब चीन के कृषि मंत्रालय ने भी कहा है कि कुत्तों को पालतू जीव बनाया जाएगा. न कि उसे मवेशी समझा जाए. लेकिन अभी तक यह फैसला नहीं हुआ है कि यूलीन डॉग मीट फेस्टिवल के बाद यह नियम लागू होगा कि नहीं. (फोटोः गेटी)
चीनी भूले कोरोना वायरस का खौफ, डॉग मीट फेस्टिवल फिर हुआ शुरू
  • 9/9
पशु प्रेमियों का मानना है कि कुत्तों का मांस खाने और उसकी बिक्री रोकने के आदेश से चीन के लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत होगी. (फोटोः गेटी)
Advertisement
Advertisement
Advertisement