एक मां ने समाचार ऐप टुटियाओ पर लिखा कि 'छह महीने बीत गए, मैंने देखा कि मेरे बच्चे का विकास रुक गया जबकि वह 18 महीने का होने वाला है.' उन्होंने कहा, ‘अब मुझे लगने लगा कि कुछ तो गड़बड़ है, मेरे बेबी ने नकली दूध पी लिया है. मुझे अब भविष्य में उसकी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चिंता हो रही है' चीन में इस तरह के कई घोटाले होने के बाद माता-पिता ज्यादातर विदेशी बेबी मिल्क पाउडर ब्रॉण्ड्स पर भरोसा करते हैं.
(Getty File Image)