वहीं 24 फरवरी को नेशनल पीपल्स ऑफ काग्रेंस से वन्य जीवों के अवैध व्यापार को खत्म करने के लिए नए आदेश जारी किया था. उस वक्त लोगों को शक था कि बाजार में बिकने वाला चमगादड़ कोरोना वायरस का जिम्मेदार है. वहीं कुछ दिनों बाद रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि इंसानों और चमगादड़ के बीच संक्रमण फैलाने में सांप, कछुआ या कोई पैंगोलिन भी हो सकता है.