चीन ने रविवार को अपने पहले एंफीबियस विमान एजी600 का समुद्र में सफल परीक्षण किया. यह विमान समुद्र और जमीन दोनों से टेकऑफ या लैंड कर सकता है. इसे चीन की एविएशन इंडस्ट्री कॉर्प ऑफ चाइना (AVIC) ने बनाया है. टेस्ट उड़ान चीन शैनडोंग प्रांत के क्विंगदाओ में दक्षिणी चीन सागर में किया गया. (फोटोः एविक)
2/9
चीन में ही निर्मित इस मालवाहक विमान का उपयोग राहत, बचाव और सामान पहुंचाने के लिए किया जाएगा. इस विमान ने क्विंगदाओ के पास समुद्र से टेकऑफ किया और शैनडोंग प्रांत के ही रिझाओ एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. (फोटोः एएफपी)
3/9
ग्लोबल टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इसे बनाने वाली कंपनी AVIC ने दावा किया है कि यह दुनिया के बेहतरीन एंफीबियस विमानों में से एक है. इसकी पहली जमीनी उड़ान और लैंडिंग दिसंबर 2017 में चीन के गुआंगदोंग प्रांत के झुहाई में सफलतापूर्वक कराई गई थी. (फोटोः एएफपी)
Advertisement
4/9
कंपनी ने कहा कि यह विमान समुद्र के खारे पानी और उमस भरे माहौल के मुताबिक बनाई गई है. ये तेज लहरों वाले समुद्र में भी टेकऑफ या लैंड कर सकता है. (फोटोः रॉयटर्स)
Following its first sea-based test flight on Sunday, what role will China’s home-grown amphibious aircraft, the AG600, play in the South China Sea? https://t.co/y3L9iDdWW1pic.twitter.com/8fP7niTdwr
इस विमान की मदद से समुद्र में मौजूद चीनी युद्धपोतों, नागरिक जहाजों और ऑयल टैंकरों तक सामान पहुंचाया जा सकेगा. साथ ही इमरजेंसी में इसकी मदद से राहत एवं बचाव कार्य भी किए जा सकेंगे. (फोटोः एयरशो चाइना)
6/9
चीन के इस विमान के जमीन और पानी दोनों में सफल परीक्षण के बाद अब एविएशन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट का मानना है कि जल्द ही चीन इसका उपयोग शुरू करेगा. हालांकि, कहा जा रहा है कि इसे अगले साल चीन की एविएशन इंडस्ट्री को संचालन के लिए सौंपा जाएगा. (फोटोः गेटी)
7/9
यह एक बार 12 टन वजन का सामान उठा सकता है. इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में 50 लोगों को बचा सकता है. चीन इस जहाज के जरिए दुनियाभर में फैले अपने जहाजों तक सामान और इंसानों को पहुंचा सकता है. इसके लिए किसी जमीनी एयरपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी. (फोटोः रॉयटर्स)
8/9
एजी600 विमान लगातार 12 घंटे तक उड़ान भर सकता है. इसकी अधिकतम गति 500 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह एक बार में चीन एक कोने से दूसरे कोने तक जाने में सक्षम है. इस एक विमान से चीन जमीन और पानी दोनों पर सामान पहुंचा सकता है. (फोटोः रॉयटर्स)
9/9
दक्षिण चीन सागर में इस समय चीन कई देशों के साथ तनाव के माहौल में है. साथ ही भारत के साथ वह सीमा को लेकर विवाद में है. ऐसे में यह विमान समुद्र से लेकर जमीनी एयरपोर्ट तक हर जगह चीन की सेना या आम नागरिक की मदद करेगा. (फोटोः रॉयटर्स)